साहबजादों पर भारी भरकम जुर्माना..कप्तान ने दिया आदेश..अब निरस्त होगा लाइसेंस

बिलासपुर…. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिलासपुर यातायात पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को रतनपुर रोड पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाते पाए गए 6 कार चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालान किया गया और सभी के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। रतनपुर रोड पर 6 कारें एक के पीछे एक तेज गति से लहराते हुए और अचानक कट मारते हुए चलती देखी गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी महोदय ने तत्काल संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए।
यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक के.के. मरकाम एवं उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी गाड़ियों को रोका और प्रत्येक चालक पर 2000-2000 का चालान किया। साथ ही सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को प्रतिवेदन भेजा गया है।
एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे ने कहा, “इस प्रकार की लापरवाह ड्राइविंग से न केवल वाहन चालक की बल्कि आम नागरिकों की जान को भी खतरा होता है। सड़क पर अनुशासित यातायात बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
यातायात पुलिस लगातार शहर में वाहन चालकों को नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है। इसके बावजूद कुछ चालक खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से वाहन चला रहे हैं, जिन पर अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सावधानी, संयम और नियमों का पालन करें, ताकि सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके। यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करता है, तो उस पर न केवल आर्थिक दंड लगाया जाएगा, बल्कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है।