Yuktiyuktkaran News- अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हुई पूरी, 554 शिक्षकों को मिली नई पोस्टिंग

Yuktiyuktkaran News/सूरजपुर/ राज्य शासन के दिशा निर्देश के परिपालन मे युक्तियुक्तीकरण 2025 अंर्तगत अतिशेष की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण हेतु काउंसिलिंग का आयोजन 01 जून से 03 जून तक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में निर्धारित किया गया था।
जिसमें अतिशेष की श्रेणी में आने वाले सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक और व्याख्याताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें 554 शिक्षकों को काउंसलिंग उपरान्त पदस्थापना आदेश जारी किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एस.जयवर्धन द्वारा युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग प्रक्रिया पश्चात नई पोस्टिंग प्राप्त शिक्षकों को पदस्थापना आदेश पत्र प्रदाय किया गया।शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु छ.ग. राज्य के 33 जिलों में 20 मई को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। प्राक्चयन परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलेवार सूची विभागीय वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। मे
रिट सूची का प्रकाशन पृथक से किया जायेगा। आवेदक वेबसाइट पर दर्शित परीक्षा परिणाम में अपना नाम एवं रोल नम्बर का मिलान कर लेवे। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदक अपने गृह जिले के संबंधित सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति आवेदन प्रस्तुत करेगें। डाक द्वारा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा। दावा आपत्ति के लिए अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि समाप्ति पश्चात् दावा आपत्ति मान्य नहीं किया जायेगा