Chhattisgarh
योग भारत की चमकदार वैश्विक विरासत..बोले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल..समूचे शहर और अधिकारियों के साथ किया व्यायाम
11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनसामान्य के साथ सामूहिक योगाभ्यास

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—- बहतराई स्थित बीआर यादव स्टेडियम में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण विश्व और देश के साथ बिलासपुर की जनता ने व्हीआईपी के साथ योग अभ्यास किया। कार्यक्रम में आम से लेकर खास सभी ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों समेत जिले के आला अधिकारियों और नगर के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया।
पूर्व मंत्री नगर विधायक अमर अग्रवाल की मुख्य आतिथ्य में बहतराई स्थित बीआर यादव स्टेडियम में बिलासपुर ने भी विश्व और देश के साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल समेत महापौर एल पद्मजा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, संभागायुक्त सुनील जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह,नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, पूर्व महापौर किशोर राय समेत जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा जनसामान्य समेत जिला के आलाधिकारियों ने छात्र छात्राओं के सात योगासन और प्राणायाम की विभिन्न मुद्राओं का सामूहिक अभ्यास किया। योगाभ्यास ब्रह्मकुमारी संस्थान की मंजू दीदी ने कराया। योग संगम और हरित योग की थीम पर योगाभ्यास के बाद सभी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए जनसामान्य को हरियर योग का सन्देश दिया।
योगाभ्यास के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अमर ने कहा कि योग और अध्यात्म भारत की जीवन पद्धति है। सम्पूर्ण विश्व ने योग में अमन और शांति पैगाम पढ़ा है। अमर ने बताया कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता का अभिन्न हिस्सा है। भारतीय संस्कृति में वसुधैव कुटुंबकम् के साथ विश्व की भावना कूट कूट कर भरी है।
इस दौरान अमर अग्रवाल ने विश्व को भारतीय संस्कृति योग का परिचय कराया। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से योग को विश्व स्तर पर पहचान मिली है। विश्वबंधुत्तव की भावना से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति ने लोगों को जोड़ने का काम किया है। योग भी इन्ही में से भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। इसके माध्यम से ही अद्वितीय शक्ति से जुड़ने का अवसर मिलता है।
अमर ने कहा तन मन को स्वस्थ्य रखने के लिए जीवन में योग का होना बहुत जरूरी है। सभी लोगों से अपील है कि स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से योग करें। स्वास्थ्य रहें और विश्व के साथ अपने देश, राज्य और जिले के विकास में योगदान दें।अमर ने दुहराया कि योग से शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ती है। मन तन का विकार दूर होता है। योग से स्वस्थ तन और मन का सकारात्मक विकास होता है ।
सुबह सात बजे योग प्रशिक्षक मंजू दीदी ने बैठकर, खड़े होकर तथा लेटकर किए जाने वाले सूक्ष्म योग, अर्द्धचक्रासन, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, त्रिकोणासन, उत्तानपाद आसन, कटिचक्रासन, अर्धकटिचक्रासन, उष्ट्रासन, मत्स्यासन, सहित विभिन्न प्रकार की योग मुद्रा से परिचित कराया। साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी जैसे प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। ब्रह्मकुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग और पतंजलि संस्थान का योगाभ्यास कराने में अहम् योगदान रहा.
इस अवसर पर एडीएम शिव बनर्जी , समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रद्धा मैथ्यू, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य लोग मोजूद थे। इस दौरान छात्र-छात्राएं ने भी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अभ्यास किया।