yamaha fz s fi hybrid launched-भारत की पहली हाइब्रिड बाइक, दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ

yamaha fz s fi hybrid launched/यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल Yamaha FZ-S Fi Hybrid को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,44,800 (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
यह मौजूदा नॉन-हाइब्रिड मॉडल से ₹10,000 महंगी है, लेकिन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ आई है, जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।
स्टाइल और डिजाइन में दमदार बदलाव
yamaha fz s fi hybrid launched/नई Yamaha FZ-S Fi Hybrid में इंटीग्रेटेड LED टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो बाइक की एग्रेसिव और एयरोडायनामिक अपील को बढ़ाते हैं। टैंक कवर पर शार्प एज डिज़ाइन इसे और ज्यादा स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देता है।
yamaha fz s fi hybrid launched/फ्यूल टैंक अब एविएशन-स्टाइल फ्यूल कैप के साथ आता है, जो ईंधन भरने के दौरान जुड़े रहने के कारण ज्यादा प्रैक्टिकल हो जाता है।
yamaha fz s fi hybrid launched/फीचर्स और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त मेल
यामाहा ने इस नए मॉडल में 4.2-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा है, जो Y-Connect ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Google मैप्स-इंटीग्रेटेड टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन मिलता है, जो रियल-टाइम डायरेक्शन, क्रॉसिंग डिटेल्स और सड़क के नाम भी दिखाता है।
एर्गोनॉमिक्स को भी बेहतर किया गया है। हैंडलबार की स्थिति को ज्यादा आरामदायक बनाया गया है ताकि लंबी राइड्स के दौरान थकान कम हो।
हैंडलबार स्विच को भी बेहतर पहुंच के लिए एडजस्ट किया गया है, जिससे राइडर को बेहतर कंट्रोल मिलता है। साथ ही, हॉर्न स्विच को भी राइडिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए री-पोजिशन किया गया है। यह नई हाइब्रिड बाइक दो नए रंगों – रेसिंग ब्लू और सियान मेटैलिक ग्रे में उपलब्ध है।
पावरफुल इंजन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
Yamaha FZ-S Fi Hybrid का सबसे बड़ा अपडेट इसका 149cc एयर-कूल्ड इंजन है, जो अब OBD2B कंप्लायंट है। इसमें यामाहा की स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बाइक को साइलेंट स्टार्टअप, बैटरी-असिस्टेड एक्सीलेरेशन और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करती है।
इंजन ऑटोमेटिक रूप से स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी के जरिए ईंधन की खपत कम करता है, जिससे माइलेज में भी सुधार होता है।