क्या हमेशा के लिए बंद हो जाएगा Cafe Coffee Day? दिवालिया होने की कगार पर

देशभर में कॉफी लवर्स के बीच मशहूर कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) एक बड़े आर्थिक संकट से गुजर रही है। इसकी पेरेंट कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) लंबे समय से वित्तीय परेशानियों से जूझ रही है, और अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इस पर एक बार फिर दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस फैसले ने न सिर्फ कंपनी के निवेशकों को झटका दिया है, बल्कि हजारों कैफे कॉफी डे आउटलेट्स पर काम करने वाले कर्मचारियों के भविष्य को भी अधर में डाल दिया है।Cafe Coffee Day
कैफे कॉफी डे पर कुल 2,228 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट का आरोप है। इस संकट की शुरुआत तब हुई जब आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (IDBI TSL) ने 28.4 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लेकर मामला दर्ज कराया। अगस्त 2024 में NCLT की बेंगलुरु बेंच ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया और कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि, CDEL के बोर्ड ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी, जिसके चलते 14 अगस्त 2024 को इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई।
जब IDBI TSL ने यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचाया, तो 31 जनवरी 2025 को कोर्ट ने निर्देश दिया कि 21 फरवरी 2025 तक इस अपील पर फैसला सुनाया जाए। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद 22 फरवरी 2025 से कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) दोबारा शुरू कर दी गई। इसका मतलब यह है कि अब CDEL फिर से दिवालिया प्रक्रिया का सामना करेगी और इसका अंतिम फैसला NCLT के आदेश के बाद ही होगा।
कैफे कॉफी डे ग्रुप के संस्थापक बीजी सिद्धार्थ का जुलाई 2019 में निधन हो गया था। उनके जाने के बाद से ही कंपनी को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है। सिद्धार्थ की मौत के बाद कंपनी ने अपने कर्ज को कम करने के लिए अपनी एसेट्स बेचने और बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग की कई कोशिशें कीं, लेकिन अब तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
कंपनी के अन्य व्यवसाय और मौजूदा स्थिति/Cafe Coffee Day
CDEL सिर्फ कैफे कॉफी डे आउटलेट्स ही नहीं, बल्कि रिजॉर्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज और कॉफी बीन ट्रेडिंग जैसे व्यवसाय भी संचालित करती है। हालांकि, बढ़ते कर्ज और कानूनी अड़चनों के चलते अब कंपनी के सभी व्यापार खतरे में आ गए हैं।
क्या कैफे कॉफी डे की वापसी संभव है?
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड अभी भी अपनी संपत्तियों की बिक्री और बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग के जरिए स्थिति संभालने की कोशिश कर रही है। हालांकि, दिवालिया प्रक्रिया दोबारा शुरू होने के बाद अब CDEL को जल्द ही कोई ठोस रणनीति बनानी होगी, वरना कैफे कॉफी डे का सफर खत्म हो सकता है।