Bilaspur

CG NEWS:कॉलेज से पढ़कर निकले छात्र केशव की लिखी किताबेंं मिलीं तो प्राचार्य डॉ. निराला ने कहा- नाम रौशन कर रहीं प्रतिभाएं…

CG NEWS:बिलासपुर ।जमुना प्रसाद वर्मा शासकीय स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय ,पुराना एस.बी. आर. कॉलेज जरहाभाठा के प्राचार्य डॉ.श्याम लाल निराला के हाथों तक नगर के वरिष्ठ पत्रकार ,साहित्यकार केशव शुक्ला की किताबें पहुँची।

डॉ.निराला ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा-केशव शुक्ला  ने इसी महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।आज उनकी लिखी पांच किताबें मिली हैं । जिनमें सज रही गली मेरी माँ,मुई मरजानी, वंशिका,मंझली उपन्यास हैं। ” तुम्हारे लिए ” एक काव्य संग्रह भी इसमें शामिल है।शिवमंगल शुक्ला द्वारा ये किताबें उन्हें भेंट की गईं।
उन्होंने आगे यह भी कहा- यहाँ से निकली प्रतिभाएं हर क्षेत्र में इस महविद्यालय का नाम रौशन कर रही हैं ।जो गर्व का विषय है।

Back to top button