तुलसी आवास में जल भराव.. जन जीवन अस्त व्यस्त..निगम की चुप्पी पर फूटा गुस्सा

बिलासपुर..राजकिशोर नगर स्थित तुलसी आवास (ब्लॉक-3) के निवासियों का जीवन बरसात में नरक जैसा बन गया है। जलभराव, गंदगी और सीसी रोड की बदहाल स्थिति ने आमजन को परेशान कर दिया है। हालात इतने खराब हैं कि बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग पैदल चलने से भी डरते हैं।
सड़कों पर पानी, घरों में बदबू
तीसरे ब्लॉक की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। जगह-जगह भरे गंदे पानी की वजह से घरों में तेज बदबू फैल रही है। लोगों ने बताया कि मच्छरों और कीटाणुओं का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और अब बीमारियों का डर सताने लगा है।
स्थानीय निवासी अनीता वर्मा ने बताया,
“बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है। फिसलन भरी सड़क पर गिरने का खतरा बना रहता है। शिकायतें की हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।”
डिजाइन में भेदभाव, प्रशासन की अनदेखी
गौर करने वाली बात है कि अन्य ब्लॉकों में ढालदार सड़कें बनाई गई हैं, जिससे पानी बहकर निकल जाता है। लेकिन ब्लॉक-3 में समान सतह पर बनी सीसी रोड के कारण जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। निवासियों ने कहा कि यह योजना निर्माण में भारी लापरवाही और भेदभाव का उदाहरण है।
शिकायतों पर भी नहीं हो रही सुनवाई
निवासियों ने बताया कि कई बार स्थानीय पार्षद और नगर निगम कार्यालय में शिकायतें दर्ज करा चुके हैं,। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जोन कमिश्नर से सीधी मुलाकात संभव नहीं, और जब कॉल करते हैं तो“कमीश्नर फोन तक नहीं उठाते।”
जनता की मांग और चेतावनी
ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही ढाल नुमा सीसी रोड नहीं बनाई गई और जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो वे धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
बिन्दुवार प्रमुख समस्या
- तुलसी आवास ब्लॉक-3 में भारी जलभराव और गंदगी
- अन्य ब्लॉकों में ढालु सड़कें, लेकिन यहां निर्माण में लापरवाही
- बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को हो रही भारी परेशानी
- नगर निगम प्रशासन और जोन कमिश्नर की शिकायतों पर भी कोई सुनवाई नहीं
- निवासियों ने चेताया—समाधान नहीं तो आंदोलन करेंगे ।