BilaspurChhattisgarh

व्यापम ने लगाया हाईटेक नकल पर तगड़ा ब्रेक…केंद्रों पर जैमर और सुरक्षा उपकरण तैनात…प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

बिलासपुर.. पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल छत्तीसगढ़ में हाईटेक नकल चोरों के लिए सख्त फरमान सुनाया है। 20 जुलाई को आयोजित होने जा रही व्यापम की सब इंजीनियर (सिविल/विद्युत) भर्ती परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापम और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए व्यापम ने  इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने का निर्णय लिया है. ताकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या संचार उपकरण के उपयोग से होने वाली हाईटेक नकल को रोका जा सके।

जानकारी देते चले कि कुछ दिनों पहले ही व्यापम ने प्रदेश स्तर पर सब इंजीनियर परीक्षा का आयोजन किया। इसी दौरान बिलासपुर स्थित पंडित शिव दुलारे दुबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईटेक नकल प्रकरण का मामला सामने आया । घटना के बाद प्रदेश स्तर पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया । साथी परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग करती हुई सीबीआई जांच की बात कही । मतलब पुराने मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल प्रबंधन ने हाइटेक नकलचियों के खिलाफ हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने का फैसला किया है। ताकि नकल कर अपने मंसूबों पर कामयाब ना हो सके ।

जानकारी देते चले की हाइटेक युग में स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ चिप्स, ईयरबड्स और छिपे हुए कैमरा यंत्रों का उपयोग सामान्य बात है। जाहिर सी बात है की व्यापम नहीं पिछले अनुभव के आधार पर इस बार पूरी तरह से अलर्ट है। नकलचियों पर लगाम रखने के लिए इस बार व्यापक तकनीकी एवं भौतिक सुरक्षा उपाय लागू करने का फैसला किया है ।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का हाई अलर्ट

कलेक्टर  संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। व्यापम के नोडल अधिकारी अरुण कुमार खलखो और अपर कलेक्टर एस.एस. दुबे के नेतृत्व में विज्ञान महाविद्यालय सरकंडा में केंद्राध्यक्षों के लिए एक गहन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।, इस दौरान परीक्षा से जुड़े सख्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश

बैठक में बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में जैमर, जिससे मोबाइल सिग्नल पूरी तरह बाधित होंगे।परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैनुअल फ्रिसकिंग यानि तलाशीअनिवार्य।प्रत्येक केंद्र पर एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य होगी। महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी करेंगी ।

परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से दो घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा।परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट पहले केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।परीक्षार्थियों को केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर ही आना होगा।संचार उपकरण, स्मार्टवॉच, घड़ी, पर्स, बेल्ट, स्कार्फ, टोपी, पाऊच आदि पूर्णतः वर्जित रहेगा ।कान और बालों की गहन जांच की जाएगी, जिससे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र छिपाकर न लाया जा सके।

हाईटेक नकल के खिलाफ फुलप्रूफ निगरानी 

जानकारी देते चले कि पिछले दिनों ही सरकंडा स्थित पंडित शिव दुलारे आत्मानंद स्कूल में हाईटेक नकल प्रकरण का मामला सामने आया। जिसे लेकर प्रदेश स्तर पर जमकर बवाल हुआ। इसके बाद छत्तीसगढ़ व्यापम ने तकनीकी निगरानी को शीर्ष प्राथमिकता दी है। इस बार परीक्षा केंद्र के बाहर और अंदर लगातार पुलिस निगरानी, सीसीटीवी की मदद से रियल टाइम मॉनिटरिंग, और जगह-जगह चेकिंग की जाएगी।

अधिकारियों की अपील

नोडल अधिकारी  अरुण खलखो और अपर कलेक्टर  एसएस दुबे ने परीक्षार्थियों से अपील की कि  सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी या अयोग्यता की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने केंद्राध्यक्षों से भी निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन की अपेक्षा जताई।

प्राचार्य और समन्वयकों का मार्गदर्शन

प्रशिक्षण सत्र में विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवीण पांडे और सहायक समन्वयक प्रो. के.पी. तिवारी ने भी केंद्राध्यक्षों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा की शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Back to top button