UP Police- लखनऊ गैंगरेप केस, पुलिस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी घायल, साथी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

UP Police-लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मंदबुद्धि युवती से गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
मुख्य आरोपी संदीप यादव को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि उसका साथी मायाराम रावत मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
यह घटना तब सामने आई जब 15 मार्च को पीड़िता के पिता ने गोसाईगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि उनकी मंदबुद्धि बेटी 14 मार्च को दोपहर 12 बजे घर से सामान लेने निकली थी, तभी रास्ते में संदीप यादव और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में 6 विशेष टीमें गठित की गईं।
16 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि संदीप यादव और मायाराम कुबहरा जंगल की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे हैं।
जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदीप यादव के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मौके से भाग रहे मायाराम रावत को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इस एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और वे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।