Big news

रेलवे जोन बैठक में भड़के केन्द्रीय मंत्री तोखन…कहा..जब उत्तर नहीं तो बैठक क्यों..अधिकारियों से कहा..कब देंगे व्यापारियों को दुकान

सम्पर्क क्रांति को नियमित चलाए जाने की मांग..तोखन ने मांग लिया प्रगति रिपोर्ट

बिलासपुर—जोनस्तरीय सांसदों की बैठक आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन कार्यालय में हुई। बैठक में जोन क्षेत्र में आने वाले अलग अलग राज्यों के सांसदों ने शिरकत किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू का तेवर कुछ अलग ही नजर आया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि..बेशक यह महत्वपूर्ण बैठक है। लेकिन देखने में आता है कि अधिकारी एजेन्डा में रखे गए एक भी सवाल का जवाब नहीं देते हैं। ऐसी सूरत में बैठक के आयोजन का कोई अर्थ नही रह जाता है। अधिकारी पत्र का जवाब नहीं देते है। यदि ऐसा ही करना है तो बैठक का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इस दौरान तोखन ने कई सवाल दागे..और हर बार अधिकारियों के बात व्यवहार को लेकर नाखुशी जाहिर किया।

 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में जोन क्षेत्र के सभी सांसदों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने भी शिरकत किया। पिछले समय की बैठक में दिये सुझाव और निर्णयों के परिपालन का जवाब मांगा। तोखन साहू ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम बैठक बैठक खेलते हैं। जनता की मांग को गंभीरता के साथ रखते हैं। लेकिन परिणाम कुछ नहीं आता है। ऐसे में बैठक का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता है।

संपर्क क्रांति को नियमित की मांग

केन्द्रीय मंत्री ने मुखरता के साथ कहा कि बिलासपुर ना केवल जोन कार्यालय है। बल्कि प्रदेश का दूसरा मुख्य शहर भी है। लेकिन सुविधा और मांग के बीच कोई तालमेल देखने को नहीं मिलता है। इस दौरान तोखन ने पुरजोर तरीके कहा कि अब सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को नियमित किए जाने की जरूरत है। बिलासपुर की मांग को रेल मंत्रालय तक पहुंचाएं। स्वयं इस मुद्दे को रेल मंत्री के सामने रखेंगे।

कब देंगे व्यापिरयों को दुकान

         केन्द्रीय मंत्री ने हमेशा की तरह एक बार फिर बुधवारी बाजार के व्यापारियों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। तोखन ने कहा कि बुधवारी बाजार की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए। व्यापारियों की उचित स्थान पर दुकान‌ देते हुए समस्या को हमेशा के लिए खत्म करें।
गाइड लाइन का पालन कब
    तोखन ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि हमने कई बार पत्र लिखा। बताया भी कि कोयला परिवहन के दौरान गाइड लाइन का पालन किया जाए। खुले डिब्बे में कोयला का परिवहन किया जाता है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार निर्देश के बाद भी कोयला को तिरपाल से नहीं ढका जा रहा है। व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से पूरा करें।
 स्टेशनों में मूलभूत सुविधाओं का टोंटा
    केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान  रेलवे स्टेशन अधिकार क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत कराने को कहा।  पार्किंग में डिवाइडर लगाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुधारने की नसीहत दी। तोखन साहू ने कहा कि गतौरा – घुटकु समेत जोन के सभी  छोटे छोटे स्टेशनों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का टोंटा है। तत्काल प्रभाव से व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। तोखन साहू ने कटघोरा – डोंगरगढ़ रेलवे लाईन की कार्य में प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा।
कब शुरू होगा नीर प्लांट
              तोखन साहू ने सवाल किया कि अधिकारी बताएं कि बन्द रेल‌ नीर प्लांट को कब से  शुरू कर रहे हैं। पिछली बार बैठक के अलावा पत्र के माध्यम से कोल साइडिंग में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया था। आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इस बात को लेकर तोखन ने नाराजगी जाहिर किया।
लोकल स्टापेज की मांग
      केन्द्रीय मंत्री ने रेलवे क्षेत्र स्थित मरीमाई मंदिर में तालाब के संरक्षण  और संवर्धन को अधिकारियों के सामने गंभीरता से उठाया। उन्होने कहा कि रेलवे के निर्माण कार्यों में वोकल फार लोकल की तर्ज पर स्थानीय लोगों को अवसर दिया जाए। भनवारटंक स्थित मरही माई मंदिर पर लोकल ट्रेनों का स्टापेज की व्यवस्था करें। जयराम नगर ओवरब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।
जल्द से जल्द् करें स्थानांतरण
मंत्री ने दुहराया कि वाणिज्य विभाग की लगातार शिकायत मिल रही है। विभाग में एक ही स्थान पर लंबे समय से कर्मचारी अंगद की पांव की तरह जमे हुए हैं। सभी का जल्द से जल्द स्थानांतरण कर जनता की शिकायतों को दूर करें।
बैठक औचित्य क्या
अन्त में तोखन ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि बैठक सिर्फ खानी पूर्तीि के लिए किया जाता है। एजेन्डा का उत्तर नहीं मिलता है। पत्र का जवाब भी नहीं दिया जाता है। ऐसे में बैठक का क्या औचित्य रह जाता है।

Back to top button