Big news
उप राष्ट्रपति से मिले केन्द्रीय मंत्री तोखन…रेल और उद्योग मंत्री से मांगा आशीर्वाद…बताया..रेल विकास के इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उद्योग मंत्री कुमार स्वामी. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मांगा प्रदेश विकास का तोहफा

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—केन्द्रीय आवासन मंत्री बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सौजन्य मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने राज्यसभा के सभापति को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही। केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से मुलाकात कर बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही छत्तीसगढ़ प्रवास का न्योता भी दिया है।
वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और लेखक उज्जवल पटनी भी मौजूद रहे। इस दौरान तोखन साहू ने केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से शहरी बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने की बात कही। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में औद्योगिक विकास में सहयोग बढ़ाने का निवेदन किया।
तोखन साहू ने मुलाकात के बाद बताया कि उपराष्ट्रपति और दोनों मंत्रियों से सकारात्मक बैठक हुई। इस दौरान सतत शहरीकरण, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं समेत औद्योगिक विकास पर विस्तार से बातचीत हुई है। इस दौरान विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने समेत शहरी विकास और भारी उद्योगों के बीच समन्वय के साथ विकास के समग्र पक्षों को वरिष्ठ मंत्रियों के सामने रखा है। उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि मुलाकात का फायदा बिलासपुर संसदीय क्षेत्र समेत पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
तोखन साहू ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में रेलवे अधोसंरचना के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है।मंत्री ने इस दौरान रेल मंत्री वैष्णव ने बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ मे रेल विकास को लेकर हर संभव सहयोग का वादा किया है।