Chhattisgarh

बकरी चोरी के शक पर दो युवकों पर जान लेवा हमला

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)जिले के चलगली थाना क्षेत्र के बडक़ा गांव में सोमवार की शाम हुई एक घटना ने फिर साबित कर दिया कि ग्रामीण इलाकों में नियम कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ती चली जा रही है।

दो युवकों को बकरी चोरी के शक पर दबंगो ने लाठी डंडे से इतनी पिटाई कर दी की लहू लुहान हो गए। घायल युवकों ने हमलावरों से विनती करते रहे की हमने ऐसा कृत नहीं किया है.

वावजूद इसके दबंगो ने एक न सुनी नतीजा यह हुआ कि दोनों युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ग्रामीणों के द्वारा उक्त मामले का वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव के ग्रामीण सोमवार की शाम अपने घर लौट रहे थे,तभी उन्होंने गांव के किनारे 2 युवकों को घूमते हुए देखा।

आसपास मवेशी बंधे होने के कारण ग्रामीणों को शक हुआ कि ये युवक बकरी चोरी करने आए हैं। इतने में ही ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और लोगों ने घेराबंदी कर लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी।

दोनों युवक खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े घटना की सूचना मिलते ही चलगली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तुरंत वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत गंभीर चोट बताते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि दोनों युवक पास के ही एक गांव के रहने वाले हैं जिनका नाम पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है।

Back to top button