Big news

ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से हत्या..भाजपा नेता रोशन सिंह समेत 3 गिरफ्तार…बाजार में बवाल…थानेदार लाइन हाजिर

सब एरिया मैनेजर,भाजपा नेता और थाना प्रभारी पर हत्या का आरोप

 ट्रांसपोर्टर  की चाकू से हत्या

शुक्रवार रात बुडबुड कोल माइंस में कोयला लोडिंग के दौरान दो ट्रांसपोर्टर गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद पहले गाली-गलौच से शुरू हुआ .. जल्द ही मारपीट और चाकूबाजी में बदल गया, रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई।

भाजपा नेता पर हत्या का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत  कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई अनिल जायसवाल ने बताया कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर और उसके गुट ने  भाई को मारा है। विवाद छह महीने से चल रहा था.. पहले भी पुलिस से शिकायत की गई थी…, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।  थाना प्रभारी विनोद सिन्हा पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया… है।  एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर पर भी रोशन सिंह के साथ मिलकर कोयले की हेराफेरी का आरोप लगाया है।

16 पर एफआईआर, तीन गिरफ्तार

मामले में 16 लोगों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र के आरोप  दर्ज  है। भाजपा नेता रोशन सिंह ठाकुर, भाई, भांजा और एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान शामिल हैं। पुलिस ने रोशन सिंह ठाकुर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

थाना प्रभारी को हटाया गया

घटना के बाद प्रशासन ने पाली थाना प्रभारी विनोद सिन्हा को लाइन अटैच ककर है. दर्री थाना प्रभारी युवराज तिवारी को पाली का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पाली में बढ़ा तनाव, बाजार बंद

हत्या के बाद इलाके में तनाव  है। गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की…पाली बंद का ऐलान कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

 शांति बनाए रखने की अपील

प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है .. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर लिया जाएगा ।

Back to top button