ChhattisgarhEducation

Transfer: DEO अनिल तिवारी को GPM का भी प्रभार

मुख्यमंत्री श्री साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए थे।

Transfer। बिलासपुर।जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस बाबत आदेश जारी किया है। इसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री का ट्रांसफर कर दिया गया है।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश को स्कूल शिक्षा विभाग में प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए सहायक संचालक संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर बनाया है।

विगत दिनों सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े निर्णय लिए।मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जो लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button