Big news
ड्रायवर कंडक्टर एजेन्ट को विशेष फरमान…बिना पहचान पत्र पर होगी कार्रवाई…करना होगा ड्रेस कोड का पालन.लगाना होगा नेम प्लेट
एजेन्ट और उनके साथियों को भी रखना होगा पहचान पत्र

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर–बस स्टैण्ड से निकलने और आने वाले सभी बस ड्राइवर, कंडक्टर और एजेंट को अपने साथ पहचान पत्र रखना होगा। यदि कोई ड्रायवर,कंडक्टर और एजेन्ट को बिना पहचान पत्र के पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा सभी बस मालिकों को पुलिस प्रशासन ने आदेश दिया है कि प्रत्येक ड्राइवर, कंडक्टर को ड्रेस कोड का पालन करने के साथ नेम प्लेट लगाना होगा। यह जानकारी बस संचालकों और ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक के बाद अतिरिक्त पुलिस कप्तान यातायात रामगोपाल करियारे ने दी।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान यातायात राम गोपाल करियारे ने बताया कि वरिष्ठ कप्तान के आदेश पर जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। व्यवसायियों और संगंठनों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में हाईटैक बस स्टैण्ड तिफरा में सभी संचालकों, ड्रायवर, कंडक्टर समेत एजेन्ट के साथ यातायात टीम की बैठक हुई।
बैठक में उपस्थित लोगों को रामगोपाल करियारे ने बताया कि जन सुरक्षा के लिए सभी के पास पहचान पत्र का होना जरूरी है। बस स्टैण्ड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है। बस स्टैण्ड से छोटे बड़़ें विभिन्न प्रकार के दुकानों का संचालन होता है। यातायात में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचे। हमें अपने दुकानों को व्यवस्थित रूप से संचालित करना होगा। यदि कोई यातायात नियमों की अनदेखी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने जानकारी दिया कि हाईटेक बस स्टैंड के सभी बस ड्राइवरों, कंडक्टरों को आदेश दिया गया है कि अपने साथ हमेशा पहचान पत्र रखना होगा। बिना आईकार्ड किसी भी बस ड्राइवर और कंडक्टर को बस स्टैंड में घूमने फिरने की आजादी नहीं होगी। एजेंट और उनके साथियों को भी पहचान पत्र रखना होगा। पहचान पत्र नहीं रखने की स्थित में पुलिस कार्रवाई होगी।