Chhattisgarh

शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर बनाया गया ट्रैफिक प्लान

भारी एवं हल्के वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ट्रैफिक प्लान के संबंध में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चेम्बर ऑफ कामर्स व विभिन्न यूनियन द्वारा संयुक्त तौर पर गहन चर्चा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस दौरान महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग एवं जनप्रतिनिधि, चेम्बर ऑफ ऑफ कामर्स, मीडिया व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षमता का आंकलन करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। प्रशासन, जनमानस, व्यावसायिक प्रतिष्ठान सभी के समन्वित प्रयासों से यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए अतिक्रमण हटाना होगा, जिससे ट्रैफिक दबाव कम होगा।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन में पुलिस के सहयोग से पार्किंग की व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी। चेम्बर ऑफ कामर्स एवं जनमानस के सहयोग से अच्छा कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे सुधार से बड़े सुधार होते है।

ट्रांसपोर्ट नगर योजना अंतर्गत वाहन मालिकों को स्थान आबंटित किया गया है, जहां पर वाहन रखने के साथ ही दुकान, गैरेज सहित अन्य सुविधा का लाभ ले सकते हंै। यातायात व्यवस्था में सुधार एवं बदलाव लाने के लिए जनसहभागिता जरूरी है।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि शहर में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए एक स्थायी एवं मजबूत कार्ययोजना बनाने की दिशा में आगे बढ़े है। कलेक्टर ने कहा कि शहर में विशेष तौर पर नो एण्ट्री, वन-वे, स्पीड ब्रेकर, दिशा सूचक एवं संकेत बोर्ड लगाने की आवश्यकता है।

उन्होंने दुर्घटनाजन्य स्थानों में सुधारात्मक कार्य करने तथा रेडियम लगाने के लिए कहा। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने के लिए कहा। सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के लिए गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यातायात को सुधारने के साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए करना है।

जनसहभागिता से इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए कार्य किया गया है तथा सभी के सुझाव को समाहित करते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समन्वित दृष्टिकोण से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारी एवं हल्के वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिखली अंडरब्रिज का निर्माण हो जाने से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि अतिक्रमण एवं दुर्घटना जन्य स्थानों का चिन्हांकन करते हुए यातायात व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वाहनों का समय पर सुगम आवागमन, रोड का चौड़ीकरण एवं सड़कों में जाम नहीं हो इसके लिए सड़कों में व्यवस्था सुधारने कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि चिखली ओव्हर ब्रिज में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यहां लेन बनाने से समस्या का समाधान हो सकेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।

शहर के बीच में स्थित फ्लाई ओव्हर के नीचे खाली जगह को चार भागों में बांटा जा सकता है। गुरूद्वारा से महावीर चौक तक का फ्लाई ओव्हर चारपहिया, तिपहिया एवं दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग हेतु आरक्षित किया जा सकता है। महावीर चौक से भगत सिंह चौक तक फल ठेला, पसरा, हण्डी पसरा एवं फूलमाला पसरा के लिए आरक्षित किया जा सकता है। भगत सिंह चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक ऑटो, ई-रिक्शा पार्किंग हेतु जगह निर्धारण किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस चौक से पुराना बस स्टैण्ड तक पीकअप, मालवाहक ऑटो के लिए खड़ी करने हेतु जगह निर्धारण किया जा सकता है।

Back to top button
close