Bilaspur

तीन साल बाद इन्दौर में पकड़ाया शातिर…आरोपी ने पोन पे पर दिया इतनी बड़ी ठगी को अंजाम…और अब जेल की सजा

फोन पे पर करीब तीन लाख रूपयों की ठगी को दिया अंजाम

बिलासपुर—-कोनी पुलिस ने  शेयर ट्रेडिंग से पैसा कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में शिकायत और धोखाधड़ी के बाद आरोपी तीन साल से पुलिस को धोखा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है।
धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर पुलिस टीम धोखाधड़ी साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
          कोनी पुलिस के अनुसार बिरकोना निवासी अविनाश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जून 2022 से 15 अगस्त 2022 तक गूगल पे के माध्यम से आरोपी ने शेयर ट्रेडिंग से पैसा कमाने का झांसा दिया । आरोपी ने 2,88,000 रुपए ट्रांसफर कराया। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया।
विवेचना के दौरान जानकरी मिली कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। इसी दौरान साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन खजराना इंदौर मध्यप्रदेश में पाया गया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर पुलिस टीम को खजराना, इंदौर भेजा गया। पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर दबिश देते हुए आरोपी *यश चावला को राम कॉलोनी कैलाशपुरी, बंगाली स्वेयर थाना खजराना इंदौर से पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने ठगी का जुर्म कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय इंदौर से ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया। विधिसम्मत कार्रवाई कर आरोपी यश चावला को जेएमएफसी न्यायालय में  पेश किया गया।
प्रभावी कार्रवाई के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी किशोर केवट निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन और अशफाक दीपक मरावी की सराहना की है ।

Back to top button