india

Rajasthan – ट्रेलर एवं कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल

Rajasthan/जयपुर / राजस्थान में कोटपुतली-बहरोड़ जिले के पनियाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रेलर के कार से टकरा जाने से एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि जयपुऱ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या अड़तालीस पर सुबह करीब छह बजे यह हादसा हुआ है। दिल्ली से खाटुश्याम जा रही एक कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं एवं एक बालक की मौत हो गयी तथा ट्रेलर चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

मिली जानकारी अनुसार में झीलों की नगरी उदयपुर में भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में होने जा रहे तीन दिवसीय समारोह के तहत नववर्ष की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को भगवा युवा वाहन रैली निकाली जायेगी।

वाहन रैली संयोजक हर्ष ओड़ ने बताया कि उदयपुर में इस रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। इस रैली में 11000 से अधिक दोपहिया वाहन शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। उदयपुर में इतनी बड़ी संख्या में ऐसी वाहन रैली पहली बार होगी।

Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10casibom girişcasibom