Big news

दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार..आरोपियों से चोरी की बुलेट और पल्सर बरामद…घेराबन्दी के बाद पकड़ाए तीनों आरोपी

नाबालिगों ने बुलेट और सरगना ने पल्सर किया पार

बिलासपुर—सरकन्डा मोपका पुलिस ने अलग अलग बाइक चोरी के अपराध में दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की मोटरसायकल भी जब्त किया है। दो नाबालिक के अलावा पकड़े गए तीसरे आरोपी का नाम यशवंत ऊर्फ विक्की साहू है। आरोपी चिंगराज पारा का रहने वाला है।
दो नाबालिगों से चोरी की बुलेट जब्त
मोपका पुलिस चौकी के अनुसार 11 जून को कुटीपारा निवासी राजेश धुरी ने बुलेट मोटरसायकल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीडि़त ने बताया कि लाल रंग की बुलेट का नम्बर CG 10 BJ 7502 है। कुटीपारा स्थित जय माता दी किराना स्टोर के सामने लाक कर खड़ा किया था। लौट कर आया तो किसी ने बुलेट को पार कर दिया था।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तत्काल पतासाजी अभियान चलाया। मुखबीर और पूछताछ कार्रवाई के बाद दो नाबालिंगों को बुलेट के साथ पकड़ा गया। गिरप्तार दोनो नाबालिंग के खिलाफ  विधिवत् कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
बाईक के साथ आरोपी गिरफ्तार 
एक अन्य मामले में मोपका पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को धर दबोचा है। मामले में डबरीपारा निवासी लेखराम साहू ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने जानकारी दिया कि चोरी गयी लाल रंग की पल्सर का नम्बर CG 10 BR 8538 है। बाइक को लगरा स्थित शरद जायसवाल मोटर सायकल गैरेज के सामने खड़ा किया था।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर छानबीन कर कबीर चौक चिंगराजपारा निवासी.विक्की उर्फ यशवंत साहू को चोरी की पल्सर के साथ पकड़ा गया। पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी विक्की के खिलाफ पहले भी अलग अलग थानों में अपराध दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को चोरी और हत्या के जुर्म में जेल भी दाखिल कराया है। मामले में एक अन्य आरोपी आज भी फरार है ।
बहरहाल पुलिस ने चोरी की मोटरसायकल कब्जे में लेकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाकिल कराया है।

Back to top button