Sports

IPL 2025 : ऑरेंज कैप की रेस में Virat Kohli, आरसीबी-CSK मैच में बना सकते हैं यह रिकॉर्ड

IPL 2025 /इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 में Virat Kohli एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से 10 मैचों में 6 हाफ सेंचुरी आई है और वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। ऑरेंज कैप की रेस काफी तेज चल रही है। जिसमें हर मैच के साथ बल्लेबाज कभी आगे तो कभी पीछे हो रहे हैं।

आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज Virat Kohli कुछ दिनों पहले तक ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर थे। अब जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी की वजह से ऑरेंज कैप की रेस में आगे हो गए। लेकिन, विराट कोहली के पास फिर से ऑरेंज कैप की रेस में टॉप करने का मौका है।

आईपीएल में आरसीबी और सीएसके के बीच शनिवार को 52वां मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली 60 से अधिक रनों की पारी खेलते हैं तो वह इस सीजन में जहां 500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर आ जाएंगे।

इसी के साथ ही वह एक सीजन में सात हाफ सेंचुरी लगाने के क्रम में अपने 2016 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में सात अर्धशतक लगाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। विराट के बल्ले से 973 रन आए थे।

पांच बार की आईपीएल खिताब विजेता टीम सीएसके इस बार सीजन से आउट होने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, आरसीबी प्लेऑफ के रेस में मजबूती के साथ टॉप-4 में बनी हुई हैं। आरसीबी अगर आज सीएसके को हरा देती है तो वह 16 अंकों के साथ अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी। इसी के साथ आरसीबी सीएसके को एक सीजन में दो बार हराने की उपलब्धि भी हासिल कर लेगी। अगर दोनों टीम के बीच रिकॉर्ड की बात करे तो आरसीबी और सीएसके के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 21 मैच जीते हैं और आरसीबी ने 12 मैचों में जीत हासिल की है।

इस आंकड़े के हिसाब से सीएसके का पलड़ा भारी है। लेकिन, इस सीजन में आरसीबी ने चेपॉक के मैदान में सीएसके को हराया। वहीं, साल 2024 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने एक अहम मुकाबले में सीएसके को हराया था। इन दोनों टीम के बीच बीते दो मुकाबले में आरसीबी ने जीत हासिल की है।

Back to top button