Bilaspur

मासूम को बचाने नदी में कूदा युवक…बच्चा तो बच गया…लेकिन 28 वर्षीय युवक बहाव में लापता..SDRF कर रही तलाश

दुर्ग। शिवनाथ नदी के किनारे मंगलवार शाम को हुआ हादसा पूरे इलाके को झकझोर गया। एक 28 वर्षीय युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना 12 वर्षीय बच्चे को डूबने से बचाया, लेकिन खुद नदी की तेज धार में बहकर लापता हो गया। युवक की इस दिलेरी और बलिदान ने सभी को भावुक कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलगांव थाना क्षेत्र स्थित शिवनाथ नदी पुल पर खेलते-खेलते एक 12 वर्षीय बच्चा नदी में गिर गया। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद दो युवकों ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी। इनमें से एक युवक ने बच्चे को बचाकर किनारे ला दिया, लेकिन 28 साल का योगेंद्र ठाकुर खुद पानी के तेज बहाव में बह गया।

घटना की खबर फैलते ही पुलगांव पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। तेज धार और गहराई के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। SDRF के जवान हबीब खान ने बताया, “तेज धारा और गहराई के कारण खोज अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण है। टीम लगातार योगेंद्र को ढूंढने का प्रयास कर रही है।”

गांव के सरपंच ने योगेंद्र को सच्चा हीरो बताते हुए कहा कि उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए मासूम को नई जिंदगी दी। वहीं, योगेंद्र के परिजन और ग्रामीण नदी किनारे डटे हैं, उनकी सलामती के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

यह घटना न सिर्फ एक बड़े हादसे का सबब बनी, बल्कि मानवता और साहस की मिसाल भी पेश कर गई। अब सबकी निगाहें रेस्क्यू टीम पर टिकी हैं, जो योगेंद्र को ढूंढने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।

Back to top button
close