Chhattisgarh

अनूठा प्रदर्शन: गले में स्मार्ट मीटर लटका कर कलेक्टर दरबार पहुंचा ग्रामीण..कही यह बात

बलौदाबाजार… जिले में बिजली विभाग की मनमानी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हक्का-बक्का कर दिया है। ग्राम सुढ़हेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज मंगलवार को गले में स्मार्ट मीटर लटकाकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप है कि विभाग ने पूरे आठ महीने तक उन्हें बिजली का कोई बिल नहीं दिया और अचानक 22 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल थमा दिया।

विश्वनाथ भारद्वाज का कहना है कि यह विभाग की सीधी लापरवाही है, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने कलेक्टर से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। इस घटना से ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ गई है और लोग अब बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

Back to top button
close