रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक: अश्लील पोस्ट से मचा बवाल, इलॉन मस्क की तस्वीर के साथ वायरल हुआ वीडियो

रायपुर। पुलिस की प्रतिष्ठित इंस्टाग्राम आईडी पर गुरुवार शाम एक बड़ा साइबर अटैक हुआ, जिसने न सिर्फ विभाग की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल खड़े किए बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी।
जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाए गए इस आधिकारिक पेज को हैकर ने हैक कर अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट कर दिए, जिसमें इलॉन मस्क और एक युवती की तस्वीर भी शामिल थी।
जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे के करीब इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी अज्ञात हैकर ने हैक कर लिया था। इसके तुरंत बाद आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट कर दिया गया, जो तेजी से वायरल होने लगा।
हालांकि, साइबर टीम की सक्रियता से कुछ ही देर में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और अश्लील पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
रायपुर पुलिस की इस इंस्टाग्राम आईडी का नाम raipur police cg है, जिसे विभाग ने अपराधों पर कार्रवाई, जागरूकता अभियान और आम जनता से संवाद के लिए शुरू किया था।
इस आईडी पर 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और इसके माध्यम से पुलिस अपनी सक्रियता सोशल मीडिया पर भी दर्शाती रही है।
आईडी हैक होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने तंज कसा, “साइबर क्राइम पकड़ने वाली पुलिस की ही आईडी हैक हो गई,” तो किसी ने लिखा, “सक्सेसफुली आईडी हैक।” वहीं कई यूजर्स ने मीम्स और इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि यह हैकिंग किस तकनीक से की गई और इसके पीछे कौन-से साइबर अपराधी शामिल हो सकते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डिजिटल सिक्योरिटी के स्तर की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है।