BilaspurChhattisgarh
वायरल हुआ रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी का वीडियो..तहसीलदार ने दिया प्रतिवेतन..एसडीएम ने किया पूडू पटवारी को निलंबित.
किसान से रिश्वत लेते पकड़ाया पुडू पटवारी..बेलगहना अटैच

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर— कोटा एसडीएम ने जांच पड़ताल के बाद रतनपुर तहसीलदार के प्रतिवेदन पर पटवारी पुडू हल्का एक अनिकेत साय को निलंबित कर दिया है। कोटा एसडीएम तन्मय खन्ना के अनुसार निलंबन आदेश सोशल मीडिया में किसान से रिश्वत लेने वाले वीडियों की जांच पड़ताल के बाद दिया है। आदेश के अनुसार निलंबन अवधि के दौरान पटवारी अनिकेत साय तहसील कार्यालय बेलगहना में अटैच रहेंगे।
जानकारी देते चलें कि रतनपुर स्थित पुडू पटवारी हल्का एक के पटवारी अनिकेत साय का किसान से रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया में देखा गया। शिकायत के बाद तहसीलदार रतनपुर ने मामले को संज्ञान में लिया। पटवारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। साथ ही वीडियो जांच का आदेश दिया गया।
जांच पड़ताल के दौरान सोशल मीडिया में वायरल वीडियो अनिकेत साय का ही पाया गया। मामले में पूछताछ के दौरान पटवारी संतोषप्रद जवाब भी नहीं दिया। रतनपुर तहसीलदार ने कोटा एसडीएम के सामने प्रतिवेदन पेश कर बताया कि पटवारी किसान से रिश्वत लेते हुए पाया गया है। वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति अनिकेत साय ही है।
प्रतिवेदन और मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कोटा तन्मय खन्ना ने पटवारी के आचरण को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनिमय के खिलाफ होना पाया। पटवारी को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है। साथ ही अनिकेत साय को तहसील कार्यालय बेलगहना अटैच कर दिया है।