BilaspurChhattisgarh
दिल्ली में बिलासपुर रेल मंडल की गूंज..केन्द्रीय मंत्री ने बताया बुधवारी का दुखदर्द..कहा..प्रबंधन की मनमानी ने किया नाक में दम
दिल्ली तक पहुंची बिलासपुर रेल मण्डल की शिकायत

बिलासपुर—केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने एक दिन पहले बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधन को लिखे 18 बिन्दू पत्र को दिल्ली में पेश किया है। तोखन साहू रेल मंत्रालय के सामने बिलासपुर रेल मण्डल प्रबंधन की शिकायत भी दर्ज कराया है। इस दौरान उन्होने बिलासपुर रेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया। साथ ही लगाए गए आरोपों की जांच कर बिलासपुर की जनता को न्याय दिलाने की बात कही है। इस दौरान तोखन ने मंत्रालय के सामने बुधवारी के व्यवसायियों और स्थानीय लोगों की पीड़ा को भी जाहिर किया।
जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर रेल मण्डल की लापरवाही और शिकायतों को लेकर प्रबंधन को 18 बिन्दू का पत्र लिखा। साथ ही एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा। बहरहाल मामला अब तक पहुंच गया है। केन्द्रीय मंत्री नेबिलासपुर रेल मण्डल की लापरवाही और भर्राशाही की वस्तुस्थिति से आला नेताओं को अवगत कराया।
केन्द्रीय आवासन मंत्री ने दिल्ली दरबार को बताया कि कुंभ के दौरान प्रबंधन ने सारनाथ को रद्द किया। जिसके चलते जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। रेल प्रबंधन की तानाशाही से सफाई कर्मचारी परेशान हैं। अमृत स्टेशन योजना का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। बिलासपुर शहर की बहुत बड़ी आबादी स्टेशन से दूर रहती है। बिना बताये शहरी रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र बन्द कर जनता की परेशानियों को प्रबंधन ने बढ़ा दिया है। बुधवारी बाजार मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का फैसला अब तक लागू नहीं किया गया है। प्रबंधन की तरफ से ना ही जानकारी दी जा रही है।
तोखन ने जानकारी दिया कि कोयला परिवहन और निरीक्षण के दौरान भारी लापरवाही को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ कोयला व्यवसायी बिलासपुर रेल प्रबंधन को अपनी जागीर समझ बैठे हैं। अधिकारी भी कोयला माफियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। एनजीटी के दिशा निर्देशों का भी माखौल उड़ाया जा रहा है। मनमानी तरीके से मानक को दरकिनार कर रेल साइडिंग का निर्माण बिलासपुर वासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। इसके अलावा मंत्री ने रेल प्रबंधन को दिए गए 18 बिन्दु के बारे में विस्तार से बताया है ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे