BPSC Teacher Recruitment- NIOS से D.El.Ed. डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों की अर्हता अब मान्य कर दी गई

BPSC Teacher Recruitment-बिहार शिक्षक भर्ती TRE-2.0 में NIOS से D.El.Ed. (18 माह) का डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों को भी नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है.
BPSC Teacher Recruitment-आयोग के मुताबिक जल्द ही रिजल्ट जारी करने की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहार शिक्षक परीक्षा 2023 के दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा के लिए आयोग ने राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से 18 महीने के डिप्लोमाधारी (D. El. Ed.) अभ्यर्थियों की अर्हता समाप्त कर दी थी.
BPSC Teacher Recruitment-इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए NIOS से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता दे दी है.
बीपीएससी के मुताबिक बिहार सरकार को सभी अभ्यर्थियों का वर्गवार और विषयवार डाटा उपलब्ध करा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जल्द ही NIOS से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
TRE-2.0 शिक्षक भर्ती – महत्वपूर्ण सूचना
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश के अनुसार, NIOS से D.El.Ed. (18 माह) डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों की अर्हता अब मान्य कर दी गई है।
आयोग द्वारा TRE-2.0 के ऐसे सभी संबंधित अभ्यर्थियों का वर्गवार, विषयवार एवं कोटिवार डाटा शिक्षा विभाग,… pic.twitter.com/KEJUYWkvsu
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) March 3, 2025