Big news

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई..चैन माउन्टेन समेत 150 हाइवा रेत भण्डार बरामद…डरकर सरपंच ने सुपुर्दगी लेने से किया मना

हाइवा चैन माउन्टेन समेत 150 हाइवा रेत भण्डार बरामद

बिलासपुर—खनिज विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई कर 150 हाइवा से अधिक रेत भण्डार बरामद किया है। अधिकारियों के अनुसार बरामद रेत भण्डार हरिओम शर्मा है। अधिकारी के अनुसार पंच सरपंच ने पंचनामा के बाद रेत भण्डार लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद रेत भण्डार को सोढ़ाखुर्द निवासी भूमि स्वामी को सुपुर्द किया गया है। खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि खनिज टीम ने इसेक अलावा रेत का अवैध उत्खनन करते एक चैन माउन्टेन समेत हाइवा भी बरामद किया है। 
 रेत माफियों के बढ़ते आतंक और खासकर बलरामपुर हादसा के बाद जिला प्रशासन रेत चोरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि कलेक्टर संजय अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारी डॉ.दिनेश मिश्रा के विशेष निर्देश पर खनिज टीम ने पतासाजी के साथ जगह जगह अवैध रेत ठिकानों पर धावा बोला।
 खनिज विभाग की टीम ने  गनियारी, कोटा, करही कचार, छतौना, सोढाखुर्द रतनपुर कछार और अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन करते वाहनों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया। करही कछार क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध खनन  करते एक चैन माउंटेन मशीन को बरामद किया है। बरामद मशीन को सील बंद कर विभागीय टीम ने कानूनी प्रक्रिया में शामिल किया है।
 रमाकान्त सोनी ने जानकारी दिया कि ग्राम सोढाखुर्द क्षेत्र मे बिना वैध दस्तावेज ,अनुमति पत्र,सहमति पत्र,प्रस्ताव के लगभग 150 ट्रिप हाइवा खनिज रेत के भण्डारण को भी खनिज विभाग ने कब्जा किया है। जानकारी के अनुसार भण्डार किया गया रेत सोढ़ाखुर्द निवासी हरी ओम शर्मा का है। बरामद रेत भण्डार का ग्राम पंचायत छतौना सरपंच, उप सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि ने तैयार पंचनामा पर ना केवल हस्ताक्षर से इंकार किया। बल्कि रेत भण्डार  को भी लेने से मना कर दिया। आस पास से मिली जानकारी के अनुसार रेत भण्डार दबंग का होने के कारण सरपंच सुपुर्दगी लेकर किसी प्रकार के विवाद से बचना चाहता है।
विभागीय टीम ने रेत भण्डार को सोढ़ाखुर्द निवासी भूमि स्वामी मनोहर सिंह राज को सुपुर्द किया है। रमाकान्त सोनी ने जानकारी दिया कि  ग्राम कछार से ही खनिज मुरुम का अवैध परिवहन करते 1 हाइवा को भी कब्जे में लेकर थाना कोनी के हवाले किया गया है।

Back to top button