Big news

वकीलों ने किया कलेक्टर का घेराव…जमकर नारेबाजी…तहसील स्थानांतरण का किया विरोध..कहा कोनी नहीं जाएगा तहसील

अधिवक्ताओं ने किया तसहील स्थानांतरण का विरोध..कारण भी बताया

बिलासपुर–कोनी स्थित निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय के पास नया तहसील भवन निर्माण कर नेहरू चौक स्थित तहसील कार्यालय स्थानांतरण का अधिवक्ता संघ ने विरोध किया है। अधिवक्ता संघ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। नेहरू चौक से तहसील कार्यालय कोनी स्थानांतरित किए जाने का विरोध किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। तहसील कार्यालय को वर्तमान स्थान पर ही रखे जाने की बात कही। अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्तमान स्थल पर नया कार्यालय बनाया जाए।

        जानकारी देते चलें कि दो दिन पहले दो दिन पहले ही शासन प्रशासन की तरफ से बताया गया कि दोनी में 9 करोड़ की लागत से तहसील कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। तहसील कार्यालय का तीन मंजिला अत्याधुनिक भवन कोनी स्थित निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय के पास ही बनाया जाएगा। मामले की जानकारी के बाद अधिवक्ता संघ ने तहसील कार्यालय स्थानांतरण का विरोध किया है।

        इसी क्रम में आज अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तहसील कार्यालय स्थानांतरण का विरोध किया। जमकर नारेबाजी कर अपनी नाराजगी को जाहिर किया। अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कलेक्टर अवनीश शरण से मुलाकात कर नया तहसील कार्यालय यथावत स्थान पर बनाए जाने की बात कही।

    बातचीत के दौरान कलेक्टर ने अधिवक्ताओं को बताया कि वर्तमान तहसील कार्यालय भवन की स्थिति कापी जर्जर है। हाल फिलहाल बड़ी मुश्किल से बजट में शामिल किया गया है। प्रशासनिक स्वीकृत का होना बाकी है। इसके बाद जमीनका चिन्हांकन किया जाएगा। फिर टेण्डर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। फिलहाल नया तहसील भवन के निर्माण में बहुत समय लगेगा। 

   अधिवक्ताओं ने बताया कि हमारी मांग है कि प्रस्तावित तहसील भवन का निर्माण वर्तमान स्थल पर ही बनाया जाए। जिले के दूर दूर से लोग तहसील आते हैं। तहसील का रिश्ता कलेक्टर कार्यालय से भी है। यदि नया कार्यालय कोनी चला जाएगा तो लोगों को बार बार कलेक्टर का चक्कर लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा अन्य कई प्रकार की समस्याएं होंगी। सुरक्षा के लिहाज से भी वर्तमान तहसील कार्यालय की स्थिति उचित है। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि क्या कमिश्नर कार्यालय का कोनी जाना उचित है..उस समय क्यों विरोध नहीं किया गया। सवाल पर अधिवक्ताओंने कहा कि हमने कमिश्नर कार्यालय स्थानांतरण का भी विरोध किया था। हमारी मांग है कि ना केवल तहसील कार्यालय बल्कि निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय का भी स्थानांतरण नहीं किया जाए। 

            कलेक्टर ने कहा कि हम आप सबकी बातों को ऊपर तर पहंचाएंगे। उन्होने दुहराया कि हमने कहीं नहीं कहा है कि नया तहसील कार्यालय कोनी स्थानांतरित किया जाएगा। 

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने बताया कि कलेक्टर ने हमारी बातों को गौर से सुना है। उन्होने आश्वासन दिया है कि हमारी मांग को ऊपत तक पहुचाएंगे। उन्होने कहा है कि नया तहसील कार्यालय कोनी स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। 

Back to top button