डॉन बनने का ख्वाब, जेल की दीवारों में कैद!” — पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. हथियार के साथ गिरफ्तार

बिलासपुर…सोशल मीडिया पर रील बनाकर डॉन बनने का ख्वाब देखने वाले अपराधियों को बिलासपुर पुलिस ने करारा जवाब दिया है। हथियार लहराकर लोगों को धमकाने और डराने वाले कुख्यात बदमाश लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट बाइक जब्त की गई है।
ये आरोपी सोशल मीडिया पर बार-बार हथियारों के साथ वीडियो डालते थे, ताकि इलाके में डर और आतंक का माहौल बना रहे। उनका मकसद साफ था — अपराधी छवि गढ़ना और समाज में दहशत फैलाना।
बिलासपुर पुलिस का सटीक ऑपरेशन
पुलिस की विशेष टीम ने महीनों तक इनकी गतिविधियों पर नज़र रखी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में छिपते रहे, लेकिन पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर इनकी लोकेशन ट्रैक की और रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर चारों को धर दबोचा।
आरोपी लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, लक्की यादव, शंभू यादव और शिवम मिश्रा आपराधिक प्रवृत्ति के कुख्यात बदमाश हैं। इन पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं — इसके अलावा आरोपियों पर BNS की धारा 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2) 296, 115(2), 351(2), 3(5), 49, 111, 25, 27 आर्म्स एक्ट और 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है।
इन पर घर में घुसकर हमला करने, नशे के धंधे में लिप्त रहने और संगठित अपराधी गिरोह चलाने के गंभीर आरोप हैं।
अब संपत्ति पर गिरेगी गाज
बिलासपुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा जोड़ दी गई है, और अब उनके अवैध संपत्तियों की पहचान कर ज़ब्ती कार्रवाई शुरू की जा रही है। पुलिस अन्य सदस्यों की भी पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाने की तैयारी में है।
पुलिस कप्तान का कड़ा संदेश:
जिन्हें गुंडागर्दी का शौक है, वे समझ लें — यह शौक अब सीधे जेल की हवा खिलाएगा। डॉन बनने का रास्ता अब सिर्फ जेल तक जाता है। मेहनत करो, परिवार का सहारा बनो — वरना हथकड़ी तुम्हारी नियति होगी।
बिलासपुर पुलिस का एलान:
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने, धमकी देने या भय फैलाने जैसी कोई हरकत अब नहीं बख्शी जाएगी। ऐसे अपराधियों पर कानून का शिकंजा इस तरह कसेगा कि उन्हें अपने कृत्य पर जीवनभर पछतावा होगा।