“इंस्टाग्राम लव स्टोरी का खौफनाक अंत: चरित्र संदेह में गला रेतकर हत्या”..लाश को नदी में फेंका

बिलासपुर…. जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को शिवनाथ नदी किनारे बोरे में तार से बंधी एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या महिला के अपने पति ने की थी। चरित्र संदेह के चलते युवक ने अपनी पत्नी का गला रेतकर कत्ल कर दिया और शव को बोरे में भरकर नदी में बहा दिया। आरोपी पति संजू निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्टाग्राम पर मुलाकात, प्रेम विवाह
भाटापारा के ग्राम धुर्रा बांधा निवासी 22 वर्षीय संगीता निषाद की पहचान 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए अपने से एक साल छोटे संजू निषाद से हुई। दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, प्रेम संबंध बने और शादी से पहले ही संगीता गर्भवती हो गई। गर्भपात कराने के बाद संगीता ने शादी पर जोर दिया, जिसके चलते 2024 में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया।
दूसरी प्रेग्नेंसी से बढ़ा संदेह
शादी के शुरुआती कुछ महीने सब ठीक रहे, लेकिन छह महीने बाद संगीता दोबारा गर्भवती हुई। इसके बाद पति संजू के मन में शक की दीवार खड़ी हो गई। उसका कहना था कि उसने शादी के बाद पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बनाए, फिर गर्भ कैसे ठहर गया। इस आरोप-प्रत्यारोप ने पति-पत्नी के रिश्ते में दरार डाल दी।
18 अगस्त की रात बना खौफनाक मोड़
18 अगस्त की रात दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में संजू ने रसोई से चाकू उठाकर पत्नी का गला रेत दिया। हत्या के बाद उसने शव को बोरे में भरा, उसे तार से कसकर बांधा और शिवनाथ नदी में फेंक दिया।
टैटू से हुई पहचान, पति निकला हत्यारा
20 अगस्त को संगीता के मायकेवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भाटापारा थाने में दर्ज कराई। 26 अगस्त को पचपेड़ी थाना क्षेत्र में नदी किनारे बोरे में बंधी लाश मिली। महिला के हाथ पर बने त्रिशूल और महादेव के टैटू से उसकी पहचान संगीता निषाद के रूप में हुई।
भाटापारा पुलिस ने मामले की जांच संभाली। कॉल डिटेल खंगालने, घर की तलाशी और परिजनों से पूछताछ के बाद संजू पुलिस के शिकंजे में आ गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। चरित्र संदेह के चलते उसने उस महिला का कत्ल कर दिया, जिससे वह कभी प्रेम करता था।