Bilaspur

NTPC सीपत में बड़ा हादसा: मेंटेनेंस के दौरान प्लेटफॉर्म गिरा, चपेट में आए मजदूर..4 की हालत गंभीर..1 मौत की आधिकारिक पुष्टि,., माहौल में तनाव

बिलासपुर.. जिला स्थित एनटीपीसी सीपत प्लांट में बुधवार को एक भीषण हादसे ने फिर एक बार प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे पांच संविदा मजदूर नीचे दब गए।  हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। प्रबंधन के अनुसार चार अन्य  घायल हैं। इनमें से एक की हालत बहुत ही गंभीर है। जिसका इलाज अपोलो में चल रहा है।

मृतक मजदूर की पहचान श्याम साहू

घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। यूनिट-5 को शटडाउन कर मरम्मत का काम चल रहा था। तभी भारी-भरकम जाली और लोहे की संरचना टूटकर नीचे गिर पड़ी, जिससे पांच मजदूर चपेट में आ गए।

एनटीपीसी प्रबंधन ने शुरू में सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मौत की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की विस्तृत जांच अभी जारी है।

 रोते-बिलखते परिजन, सड़क पर चक्काजाम

घटना के बाद मृतक और घायलों के परिजन बड़ी संख्या में NTPC प्लांट के बाहर जमा हो गए हैं। गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रबंधन से जवाब मांग रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि NTPC प्रबंधन स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा और किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। तनावपूर्ण माहौल के बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त बल बुलाया गया है।

आंकड़ों को छिपा रहा एनटीपीसी

एनटीपीसी अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन मौत के आंकड़ों को छुपा रहा है। खासकर अपोलो में भर्ती घायल की स्थिति बहुत ही नाजुक है। इसके अलावा एक अन्य मामले पर भी प्रबंध पर्दा डाल रहा है ।

NTPC प्रबंधन की सफाई

NTPC के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने पुष्टि की कि यूनिट-5 में हादसे के दौरान 5 संविदा मजदूर घायल हुए हैं। उनमें से तीन को NTPC अस्पताल, एक को सिम्स और एक को अपोलो अस्पताल भेजा गया था। सिम्स में श्याम साहू की मौत हुई है। अपोलो में एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि तीन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि हादसे की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

NTPC प्लांट में पहले भी हो चुके हैं हादसे

फरवरी 2019: सीपत प्लांट में 20 फीट ऊंचाई से गिरने की घटना में 9 कर्मचारी घायल हुए थे, जिनमें DGM गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

अगस्त 2014: कोरबा प्लांट की 7 नंबर यूनिट में बॉयलर पाइप फटने से 8 कर्मचारी झुलस गए थे।

पूर्व हादसा: चार साल पहले सीपत प्लांट में बॉयलर ब्लास्ट से पेंट हाउस की छत उड़ गई थी, यूनिट बंद हो गई थी, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई थी।

सवालों के घेरे में सुरक्षा प्रबंधन

बार-बार हो रहे हादसों ने NTPC सीपत प्लांट की कार्यप्रणाली, सुरक्षा उपायों और संविदा मजदूरों के हालात को लेकर गहरी चिंता खड़ी कर दी है। मजदूर संगठनों और स्थानीय लोगों ने हादसों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मृतक के परिजनों को मुआवजा और घायलों को समुचित इलाज देने की भी मांग जोर पकड़ रही है।

Back to top button