BilaspurChhattisgarh
नये भवन में जाएगा तहसील कार्यालय..कलेक्टर प्रयास से शासन का एलान…9 करोड़ में बनाएंगे तीन मंजिला आधुनिक भवन
कोनी में बनेगा अत्याधुनिक तहसील कार्यालय

बिलासपुर—कोनी में नया तहसील कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। शासन ने भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ देने का एलान भी कर दिया है। तीन मंजिला नया भवन आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण होगा। कोनी में तहसील कार्यालय खुलने के बाद नेहरू चौक और आस पास क्षेत्र में भीड़-भाड़ और सड़क जाम की स्थिति नहीं होगी।
बिलासपुर को मिलेगा नया तहसील कार्यालय
जल्द ही शहर के बीच नेहरू चौक स्थित तहसील कार्यालय को कोनी के नये भवन में स्थानांरित किया जाएगा। कलेक्टर के प्रयास को शासन ने मुहर लगा दिया है। तहसील कार्यालय नये भवन का निर्माण कोनी स्थित निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय के पास किया जाएगा। तीन मंजिला नये भवन निर्माण में करीब 9 करोड़ रूपए खर्च होंगे। जानकारी देते चलें कि कलेक्टर अवनीश शरण ने उप मुख्यमंत्री अरूण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को तहसील के लिए नये भवन की जरूरत के बारे बताया था। उन्होने बताया कि तहसील कार्यालय शहर के बीच में होने के कारण कापी भीड़-भाड़ की स्थिति रहती है। लोगों को हमेंशा सड़क जाम की स्थिति का भी सामना करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आधुनिक पार्किंग व्यवस्था समेत आधुनिक सुविधाओं वाला तहसील कार्यालय का निर्माण जरूरी है।
पुराने भवन से जल्द तौबा
जानकारी देते चलें कि शहर के बीच नेहरू चौक स्थित एक ही परिसर में पुराने भवन से तहसील कार्यालय के साथ एसडीएम कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। पास मे ही जिला कार्यालय भी स्थित है। शहरवासियों समेत बाहर से रोजाना लोगों का आना जाना होता है। बढ़ते ट्रेफिक के कारण दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। कार्यालय भवन भी काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। वर्तमान जरूरत के अनुरूप भी नहीं है। यद्यपि अपने प्रारम्भिक काल में तहसील कार्यालय शहर से बाहर था। समय के साथ शहर का विस्तार हआ और तहसील कार्यालय शहर के मध्य में आ गया है।
नये भवन में सभी शाखाओं के लिए कमरा
बताचे चलें कि पुराने तहसील कार्यालय में तहसील की सभी शाखाओं के लिए अलग-अलग कमरे भी नहीं है। एक कमरे में कई कई शाखाएं संचालित हो रही है। नये भवन में सभी शाखाओं के लिए पर्याप्त जगह होने से आम लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। वर्तमान तहसील कार्यालय में आम जनता के लिए ना तो पेयजल और ना ही प्रसाधान की पर्याप्त सुविधा नहीं है। रिकार्ड रूम की हालत भी ठीक नहीं है। जिसके कारण दस्तावेज भी असुरक्षित हैं। बरसात में कोर्ट रूम में पानी के रिसाव से जरूरी दस्तावेज बर्बाद हो रहे हैं। इसके अलावा तहसील कार्यालय में बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति रहती है। बार-बार रिपेयरिंग के बावजूद हालात में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा। इसके अलावा पीठासीन की संख्या पर्याप्त नहीं है। कोर्ट रूम भी नहीं है।
भू-तल और दो मंजिला भवन
कलेक्टर शरण से मिली जानकारी के अनुसार नया भवन कोनी में निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय के नजदीक बनाया जाएगा। भवन में बेसमेन्ट, भू-तल के साथ दो मंजिले होगी। प्रत्येक तल लगभग साढ़े 12 सौ वर्गमीटर क्षेत्रफल का होगा। बेसमेन्ट में पार्किंग और लिफ्ट की सुविधा होगी। भू-तल में पार्किंग, केन्टिन, फोटोकॉपी, महिला और पुरूष शौचालक के अलावा लिफ्ट की सुविधा रहेगी।
तीन मंजिला भवनन में होगी व्यवस्था
कलेक्टर ने बताया कि प्रथम तल पर तहसीलदारों के लिए छह कोर्ट रूम, स्टेनो, कानूनगो, रिटर्निंग रूम, अर्जीनवीस, वर्किंग एरिया, वेन्डिंग एरिया, लॉबी, शौचालय और दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था होगी। दूसरे तल में एसडीएम कोर्ट रूम, स्टेनो, वीसी रूम, रिटर्निंग रूम, प्रोजेक्टर कम्प्यूटर, वर्किंग एरिया, भुईयां रूम, नाजिर, रिकार्ड रूम, डेटा सेन्टर, किचन, लॉबी, पुरूष, महिला एवं नि-शक्तजनों के लिए शौचालय की सुविधा मिलेगी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे