Chhattisgarh

Teacher Suspend: हाफ पैंट में शराब के नशे में स्कूल आए हेडमास्टर सस्पेंड, डॉक्टर के नाम पर दिया अजीब बहाना

Teacher suspend।बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एकसरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को शराब के नशे में स्कूल आने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद यह कार्रवाई की गई।

मामला वाड्रफनगर विकासखंड के रूपपुर प्राथमिक शाला का है। शुक्रवार को स्कूल के प्रिंसिपल मनमोहन सिंह, “बोल बम” लिखी भगवा टी-शर्ट और हाफ पैंट पहनकर स्कूल पहुंचे।

वे बच्चों को पढ़ाने की बजाय टेबल पर पैर रखकर आराम फरमाते दिखे। जब ग्रामीणों ने उन्हें इस हालत में देखा तो उनसे सवाल किए।

इस पर प्रिंसिपल ने अजीबोगरीब बहाना बनाते हुए कहा, “मेरे पैर में फ्रैक्चर है। डॉक्टर ने रोज़ 100-200 ग्राम शराब पीने की सलाह दी है, नहीं तो मैं चल भी नहीं पाऊंगा।”

स्कूल में 40 से ज़्यादा बच्चे पढ़ते हैं और एक और शिक्षक भी वहां मौजूद हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रिंसिपल अक्सर शराब पीकर ही स्कूल आते हैं।

मामला सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल मनमोहन सिंह को निलंबित कर दिया।

Back to top button