सड़क सुरक्षा के संदेशवाहक बने बिलासपुर के छात्र, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिखा दम

बिलासपुर… शनिचरी बाजार स्थित पं. देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में आयोजित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती पूजा विधानी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। प्रतिभागियों ने हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, तेज रफ्तार से बचाव, नशे और मोबाइल पर वाहन न चलाने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में जनभागीदारी बढ़ाने का संदेश दिया।
जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजेस लालबहादुर शास्त्री विद्यालय, बिलासपुर, द्वितीय स्थान शासकीय मिनी माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टिकरी, मस्तूरी, और तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिठ्ठू नवागांव, कोटा ने प्राप्त किया। इसके अलावा पांच स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. एस.एल. निराला, डॉ. पलक जायसवाल,कमल सिंह डहरिया, नीलम चौधरी और गोपाल मिश्रा उपस्थित रहे। आयोजकों और अतिथियों ने प्रतिभागियों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टांडे, जिला परियोजना अधिकारी जितेंद्र पाटले, सेजेस प्राचार्य बसंत चौकसे, सभी विकासखंड और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।