india

begusarai- जेल से एग्जाम सेंटर पहुंचा हमले का आरोपी छात्र

begusarai-बिहार के बेगूसराय में एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने परीक्षा केंद्र पर हर किसी को हैरान कर दिया। स्नातक थर्ड ईयर की परीक्षा के दौरान एक ऐसा छात्र एग्जाम सेंटर पहुंचा, जिसके हाथ में हथकड़ी लगी थी और दूसरे हाथ में पेन और एडमिट कार्ड। यह नजारा देख परीक्षा केंद्र में मौजूद अन्य छात्र और शिक्षकों की आंखें फटी की फटी रह गईं।

दरअसल, यह छात्र कोई आम परीक्षार्थी नहीं, बल्कि जानलेवा हमले और लूट के आरोप में जेल में बंद कैदी था, जिसे कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की सुरक्षा में परीक्षा देने लाया गया था।

जेल से परीक्षा केंद्र तक – एक कैदी की अनोखी परीक्षा यात्रा
बेगूसराय जिले के रामविलास सिंह महाविद्यालय, तेयाय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए हिमांशु कुमार नाम का छात्र जेल से सीधे एग्जाम सेंटर पहुंचा।

हिमांशु आरसीएसएस कॉलेज, बीहट का छात्र है और पिछले साल सितंबर से जेल में बंद है। उस पर अपने ही गांव के एक CSC संचालक पर जानलेवा हमला करने और 50 हजार रुपये लूटने का आरोप है।

परीक्षा केंद्र पर जब हथकड़ी पहने छात्र को देखा गया, तो वहां हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में अन्य परीक्षार्थी और स्कूल स्टाफ उसे देखने के लिए जुट गए। लेकिन इस दौरान हिमांशु पूरी तरह शांत और नॉर्मल दिखाई दिया। उसने बिना किसी दबाव के आम छात्रों की तरह परीक्षा दी।

अपराध के आरोपों के बीच शिक्षा से नहीं तोड़ा नाता

हिमांशु पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं, लेकिन जेल में रहते हुए भी उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी। उसने हार नहीं मानी और परीक्षा देने के अपने इरादे से नहीं डिगा। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा में उसे परीक्षा केंद्र तक लाया गया।

Back to top button