अपराधियों पर शिकंजा कसो, जनता से रहो विनम्र – IG संजीव शुक्ला का सख्त संदेश

बिलासपुर…पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने शुक्रवार 19 सितम्बर को थाना कोटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना अभिलेखों, मालखाना, लंबित अपराधों की विवेचना और थाना परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।
आईजी ने थाना प्रभारी और स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पीड़ित पक्ष की समस्याओं का समाधान गंभीरता और संवेदनशीलता से करने तथा नागरिकों के प्रति सदैव विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार रखने पर जोर दिया।
डॉ. शुक्ला ने जनसंपर्क को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु निष्ठा, पारदर्शिता और सेवा भाव से कार्य करने के लिए पुलिस स्टाफ को प्रेरित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग, चौकी प्रभारी बेलगहना राज सिंह सहित पूरा थाना स्टाफ उपस्थित रहा।