Chhattisgarh

Special Train: दुर्ग व सुलतानपुर के मध्य फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर।फेस्टिवल के अवसर पर दुर्ग एवं सुलतानपुर के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी 08763/ 08764 दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग के मध्य 12 फेरे के लिये चलाई जायेगी ।

यह गाड़ी दुर्ग से 08763 नंम्बर के साथ प्रत्येक शनिवार को दिनांक 13 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक तथा सुलतानपुर से 08764 नम्बर के साथ प्रत्येक रविवार को  14 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी ।

                     इस स्पेशल ट्रेन में 3 एसएलआर, 04 स्लीपर, 08 एसी थ्री, 01 एसी टू, 02 एसी टू कम एसी थ्री, 02 पवाएरकार सहित कुल 20 कोच रहेगी ।

Back to top button