india

छह महीने की शादी, संदिग्ध मौत: नेवी अफसर गिरफ्तार… पिता ने कहा..आत्महत्या नहीं हत्या

लखनऊ…लखनऊ में 24 वर्षीय मधु सिंह की संदिग्ध मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। महज छह महीने पहले ब्याही गई मधु का शव 5 अगस्त की सुबह फंदे से लटका मिला। लेकिन मामला आत्महत्या का नहीं, हत्या का शक जताते हुए पुलिस ने पति और मर्चेंट नेवी के सेकेंड अफसर अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

मधु के पिता का आरोप है कि यह एक सोची-समझी हत्या है। उनका कहना है कि शादी के कुछ हफ्तों बाद ही अनुराग ने 15 लाख रुपये की मांग की थी, और जब यह नहीं मिला, तो मधु पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार शुरू हो गए। मधु की बहन प्रिया ने पुलिस को बताया कि अनुराग शक्की था, शराब पिलाने का दबाव डालता था और बेल्ट से मारता था। उसने मधु को परिवार से दूर कर दिया था, यहां तक कि बहन से भी बात बंद करवा दी।

एक कॉल रिकॉर्डिंग में मधु ने अपनी बहन से कहा था—”जल्दी आ जा, वरना ये मुझे मार डालेगा।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 अगस्त की रात मधु और अनुराग कार में निकले थे। रास्ते में गड्ढे से गाड़ी बचाने पर विवाद हुआ। अगली सुबह अनुराग ने मधु के पिता को फोन कर कहा कि मधु ने फांसी लगा ली है।

लेकिन जब परिवार घर पहुंचा, तो मधु का शव फंदे से नीचे उतारा जा चुका था। कमरे में बिखरे सामान, खरोंच के निशान और अस्त-व्यस्त स्थिति ने आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल खड़े कर दिए।

घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अनुराग ने नौकरानी को छुट्टी पर भेजे जाने की बात कही थी, जबकि नौकरानी ने बताया कि वह नियत समय पर पहुंची थी, पर बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी किसी ने जवाब नहीं दिया।

मधु के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि मधु गर्भवती थी, लेकिन अनुराग ने जबरन उसका गर्भपात करवाया। साथ ही, अनुराग के कई महिलाओं से संबंध होने की बात भी सामने आई है।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड, घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच, मोबाइल डेटा और नौकरानी के बयान के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

“कानून अपना काम करेगा। जो दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” — डीसीपी निपुण अग्रवाल

 

Back to top button
close