Sports

Shubman Gill-शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, कप्तान बनने के बाद दो टेस्ट में शतक जड़ने वाले बने चौथे भारतीय

गिल के इस शतक के साथ ही वह भारत के लिए पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। इस खास क्लब में शुभमन से पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तानों का नाम शामिल रहा है।

Shubman Gill/भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन की पिच पर इतिहास रच दिया।

2 जुलाई 2025 को खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरुआत की। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जहां 87 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 114 रन ठोककर टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी की चमक बिखेरी।

गिल के इस शतक के साथ ही वह भारत के लिए पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। इस खास क्लब में शुभमन से पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तानों का नाम शामिल रहा है।

गिल ने ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे और अब दूसरे मैच में एजबेस्टन की पहली पारी में नाबाद शतक जड़ दिया, जिससे उनके नेतृत्व कौशल और बल्लेबाजी की क्लास एक बार फिर साबित हुई है।

इतिहास में झांकें तो 1951 में विजय हजारे ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 164* और 155 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने 1976-78 में कप्तान बनने के बाद पहले दो टेस्ट में शतक जड़ा और 2014-15 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दोनों टेस्ट में शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। अब शुभमन गिल भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो चुके हैं।

इतना ही नहीं, शुभमन एजबेस्टन के मैदान पर शतक जड़ने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को मिल चुकी है।

Back to top button