एनटीपीसी में भीषण हादसा: बॉयलर में गिरे लोहे के हिस्से, 3 मजदूर की मौत?… कई श्रमिकों की फंसने की आशंका

बिलासपुर…देश के सबसे बड़े थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स में से एक, सीपत स्थित एनटीपीसी में आज दोपहर करीब 12 बजे बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। बॉयलर नंबर-5 में मरम्मत कार्य के दौरान भारी भरकम लोहे के हिस्से गिरने से कम से कम 5 मजदूर चपेट में आ गए हैंl, बताया जा रहा है कि इनमें 3 मजदूरो की मौत हो गयी है l लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने सिर्फ एक मजदूर के मरने की पुष्टि किया है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त शटडाउन के दौरान मरम्मत कार्य किया जा रहा था। लोहे के भारी भरकम सामन ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था l तकनीकी गड़बड़ी के कारण चेन टूटने से भारी-भरकम लोहे का स्ट्रक्चर गिर पड़ाl, जिससे नीचे कार्यरत मजदूर दब गए।
काम पर 10 से 15 मजदूर..3 मौत की खबर ?
सूत्रों के मुताबिक, हादसे के समय बॉयलर के अंदर करीब 10 से 15 मजदूर कार्यरत थे। कम से कम पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार 3 की मौत हो चुकी है l शेष मजदूरों की हालत बेहद नाजुक है। सभी मजदूर पोड़ी गांव के निवासी हैं।
प्रबंधन ने चुप्पी साधी, बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से सिर्फ एक मौत की पुष्टि की गई है, लेकिन स्थानीय सूत्र और मजदूर संगठन दावा कर रहे हैं कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है l
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
भीषण हादसे ने एनटीपीसी की औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पहली बार नहीं है जब सीपत एनटीपीसी में मरम्मत या संचालन के दौरान बड़ा हादसा हुआ हो। मजदूर संगठनों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।