राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष सेवा शिविर ग्राम कछार में संपन्न

बिलासपुर। शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय कोनी इकाई के आश्रित ग्राम कछार में सात दिवसीय विशेष शिविर गत दिनांक 16 मार्च से 22 मार्च तक संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य बी. एस. चावला ने किया एवं स्वयंसेवकों को शिविर की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी एवं समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा आश्रित ग्राम में प्रत्येक दिवस प्रभात फेरी, योग सत्र,का आयोजन किया एवं ग्राम वासियों में स्वच्छता, जागरूकता तथा उत्तम स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी।
ग्रामीण बच्चों को जागरुक करते हुए शिक्षा के महत्व उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए विशेष रूप से *गुड टच एवं बेड टच* के विषय में जानकारी दी गई|
आधुनिक तकनीक
आधुनिक युग की डिजिटल तकनीक, साक्षरता अभियान, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान, साइबर सुरक्षा ,जैसी आधुनिक तकनीक के विषय में जानकारी दी गई|
साँस्कृतिक कार्यक्रम
स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों में नुक्कड़ नाटक द्वारा डिजिटल लाभ हानि का मंचन कर जागरूक किया गया|
खेलकूद ग्रामीण बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों का आयोजन करते हुए खेलकूद के महत्व को भी समझाया गया |
समापन
शिविर के अंतिम दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. डी. एस. रघुवंशी ने कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनेश मंडावी, प्रोफेसर इंद्राणी बोरकर के प्रयासों की सराहना करते हुए स्वयंसेवकों को समाज सेवा भाव से सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया l स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए शिविर का समापन घोषित किया।
आभार इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मनेश मंडावी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना *नहीं मैं, बल्कि तुम* को साकार करने के लिए स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
योगदान इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के लीडर मनिवेश निराला, तनीषा देशमुख, निखिल कुमार ,तनीषा पवार, निखिल रामटेक, आरती पेंद्रो, राहुल नामदेव, हीरा साहू, आकाश वैद्य, आकृति गुप्ता, नेम सिंह, तामेश्वरी ठाकुर, टिकेश्वर बघेल, गुनगुन गलपत, दीपिका, आकाश, चंद्रभान यादव आदि का प्रमुख योगदान रहा।