Bilaspur
आरक्षकों को भारी पड़ी लापरवाही…वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने किया महिला आरक्षक समेत 4 को सस्पेन्ड…सभी को दिया यह निर्देश
वारंट संधारण में लापरवाही करने वाले आरक्षकों पर गिरी गाज

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—- वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने एक महिला आरक्षक समेत चार आरक्षकों को अनुशानात्कम कार्रवाई करते हुए चार निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार निलंबित आरक्षकों ने अपराधियों के खिलाफ हीला हवाली करते हुए वारंट और समंस में लापरवाही को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने एक महिला समेत चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन आपराधिक प्रकरणों में साक्षियों की उपस्थिति जरूरी है। खासकरअपराधी के दोषसिद्धी में साक्ष्य का होना अनिवार्य होता है। बावजूद इसके थाना तोरवा के अपराध में साक्षियों को उपस्थित नहीं कराया गया। जबकि सुनवाई के इसकी जरूरत अनिवार्य है।
बावजूद इसके थाना तोरवा पुलिस ने समंस वारंट के संधारण में लापरवाही को अंजाम दिया। जांच के बाद मामले में दोषी आरक्षक राजू सिन्हा, आरक्षक मनोज कुलमित्र और आरक्षक रोहित पाटले को निलंबित किया गया है। इसी तरह जिला पुलिस कार्यालय में पदस्थ महिला आरक्षक शोभा तिर्की को भी लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने जानकारी दिया कि चारो आरक्षकों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है। साथ ही जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को समंस, वारंटों की समय पर तामीली और उपस्थिति बहुत जरूरी है। यदि किसी ने लापरवाही की तो अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।