Big news
एसईसीएल ने किया योग संगम का आयोजन..16 हजार कर्मचारियों ने किया प्राणायाम..अतिथियों ने लगाया एक पौधा मां के नाम
एसईसीएल में मनाया गया योग महोत्सव..कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—एसईसीएल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 30 से अधिक स्थानों में 16,000 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का भव्य आयोजन योग संगम एसईसीएल मुख्यालय और संचालन क्षेत्रों में कार्यालयों, खदानों, स्कूलों में सभी ने योग किया। इस दौरान सभी ने विशाखापत्तनम से प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को योग करते देखा और अनुशरण भी किया। कार्यक्रम के बाद एसईसीएल अधिकारियों ने योग के महत्व पर प्रकाश भी डाला।
पूरी दुनिया के साथ 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया एसईसीएल मुख्यालय समेत कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में गरिमामय वातावरण में मनाया गया। परियोजना क्षेत्र में भी सामूहिक योग कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया । 30 से अधिक जगहों पर 16,000 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। साथ ही र स्वास्थ्य, शांति एवं संतुलित जीवन का संदेश भी दिया।
आयुष मंत्रालय से निदेशित कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत प्रतिभागियों ने एसईसीएल मुख्यालय स्थित वसंत विहार मैदान में आयोजित “योग संगम” कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने सामुहिक योगाभ्यास किया। इसके अलावा कंपनी के संचालन क्षेत्रों के खदानों और परियोजनाओं में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 16,000 से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष योगाभ्यास किया । कार्यक्रम स्थलों पर विशाखापट्टनम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण का लाभ लिया।
मुख्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अगुवाई एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने किया। साथ ही एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला और श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष शशि दुहन ने भी योग सत्र में भाग लिया।
एसईसीएल संचालन क्षेत्रों में निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रेंकलिन जयकुमार ने हसदेव क्षेत्र, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास ने गेवरा क्षेत्र, निदेशक वित्त डी सुनील कुमार ने रायगढ़ क्षेत्र और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन ने चिरिमिरी क्षेत्र में योग सत्रों का नेतृत्व किया। योग सत्र के बाद सभी कार्यक्रम स्थलों पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण अभियान में शिरकत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
एसईसीएल जनसम्पर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि आयोजन की सफलता में “योग से योग्य” 7 दिवसीय बूटकैम्प की अहम् भूमिका रही। इस दौरान सभी क्षेत्रों में जागरूकता रैलियाँ निकाली गयी। योग चैलेंज, कार्यस्थल पर योग, महिला योग सत्र, स्कूलों में योग जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।