india

SDO पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्योपुर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने आज श्याेपुर जिले के विजयपुर में पदस्थ लोक निर्माण विभाग के एक SDO को इंजीनियर के साथ पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार देवेन्द्र धाकड और राजपाल धाकड द्वारा इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू ग्वालियर से की गयी। शिकायत में बताया गया कि उनकी फर्म को विजयपुर स्थित रेस्ट हाउस की मरम्मत का छह लाख रुपए में टेंडर मिला था।

काम होने के बाद जब मरम्मत की राशि मांगी गयी, तो लोक निर्माण विभाग के एसडीओ देवदत्त शर्मा और एक निजी इंजीनियर द्वारा चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गयी।

भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा गांव में एक युवक की गोली मारकर और पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविंद्र नरवरिया की हत्या के मामले में पुलिस ने कल अशोक नरवरिया और जितेंद्र नरवरिया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बंदूक और कारतूस जब्त किए। फिलहाल, पुलिस फरार शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल, एक मार्च को आरोपियों ने रविंद्र की गोली मारकर और फिर उसका सिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी।

Back to top button