CM आवास में बम की धमकी से मचा हड़कंप, जांच में निकली अफवाह, जांच एजेंसियां एक्टिव

देशभर में लगातार एयरपोर्ट और ट्रेनों के बाद अब वीवीआईपी ठिकानों को भी बम की धमकियों से डराया जा रहा है। ताजा मामला पुडुचेरी से सामने आया है, जहां मुख्यमंत्री एन रंगासामी के आवास में बम होने की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी।
शनिवार को एक अज्ञात ई-मेल के जरिए सीएम आवास और पास के दो होटलों में बम रखे होने की सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत पूरे इलाके में सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया।
इस धमकी के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हर कोने की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। जांच में जब कुछ नहीं मिला तो अधिकारियों ने इसे एक अफवाह करार दिया।
हालांकि, सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और अब ई-मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।
धमकी की शुरुआत एक होटल प्रबंधन को मिले मेल से हुई थी, जिसमें पुडुचेरी सीएम आवास और डेलार्शपेट के दो होटलों में बम लगाए जाने की बात कही गई थी।
मेल मिलते ही होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सीएम एन रंगासामी उस समय मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए हुए थे, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उनके आवास की भी गहन जांच की गई।
पुलिस का कहना है कि बम की खबर झूठी जरूर निकली, लेकिन ऐसी घटनाएं आम जन और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का विषय हैं। फिलहाल साइबर सेल की टीम मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है।