अपहरण का धाँधली खुला…आरोपी रविन्द्र सिंह ठाकुर गिरफ्तार – बालिका सुरक्षित

बिलासपुर… जिले के हिरी थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद दिनों में ही अपहृता को बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
प्रार्थी ने थाना हिरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लगातार सुराग तलाशना शुरू किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
तफ्तीश के दौरान प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम ने अपहृता को आरोपी रविंद्र सिंह ठाकुर उर्फ राज (23 वर्ष), पिता योगेंद्र सिंह ठाकुर, निवासी बी.आर. यादव नगर बहतराई थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर के कब्जे से सुरक्षित बरामद कर लिया।
पीड़िता का बयान और आरोपी की करतूत
महिला पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग का धारा 180 बीएनएसएस के तहत कथन कराया गया। बालिका ने बताया कि आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर भगाया, शादी का झांसा दिया और लगातार शारीरिक शोषण किया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 205/2025 धारा 137(2), 87, 64(ड) बीएनएस एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।