Renault Kiger Facelift vs Maruti Fronx-कौन सी SUV है बेहतर विकल्प? जानिए कीमत, डिजाइन, फीचर्स और माइलेज का पूरा तुलना
नई Renault Kiger Facelift की कीमत 6.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 11.29 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, Maruti Suzuki Fronx की कीमत 7.58 लाख रुपये से शुरू होकर 13.07 लाख रुपये तक जाती है। शुरुआती कीमत के मामले में Kiger ज्यादा किफायती है और बजट फ्रेंडली ग्राहकों के लिए सही विकल्प बनती है।

Renault Kiger Facelift vs Maruti Fronx/भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Sub-4 Meter SUV सेगमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसी कड़ी में हाल ही में Renault ने अपनी नई Kiger Facelift को लॉन्च किया है। यह SUV सीधे Maruti Suzuki की लोकप्रिय कार Fronx को टक्कर देती है। दोनों ही मॉडल स्टाइलिश डिजाइन, मॉडर्न फीचर्स और किफायती कीमत के चलते खासकर युवा ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर इनमें से कौन सी SUV खरीदारों के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कीमत से लेकर इंजन और माइलेज तक का पूरा अंतर।
Best budget SUV in India 2025-नई Renault Kiger Facelift की कीमत 6.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 11.29 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, Maruti Suzuki Fronx की कीमत 7.58 लाख रुपये से शुरू होकर 13.07 लाख रुपये तक जाती है। शुरुआती कीमत के मामले में Kiger ज्यादा किफायती है और बजट फ्रेंडली ग्राहकों के लिए सही विकल्प बनती है।
डिजाइन के मामले में Kiger Facelift को ज्यादा स्पोर्टी अपील दी गई है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप और नया फॉग लैंप हाउसिंग मिलता है। साथ ही 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे ऑफ-रोडिंग और हाईवे ड्राइविंग दोनों के लिए बेहतर बनाता है। दूसरी तरफ Fronx का डिजाइन ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न नजर आता है।
Grand Vitara से इंस्पायर्ड इस SUV में ट्रिपल LED DRLs, वाइड ग्रिल और SUV-कूपे जैसी स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। हालांकि इसका 190mm ग्राउंड क्लीयरेंस शहरी सड़कों के लिए ज्यादा उपयुक्त है।
इंटीरियर की बात करें तो Renault Kiger (Fronx Vs Kiger features)मिस्ट्री ब्लैक थीम में आती है और इसमें 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रीमियम फैब्रिक सीट्स मिलती हैं। वहीं, Fronx का इंटीरियर ज्यादा अपमार्केट फील देता है।
इसमें रेड-ब्लैक डुअल-टोन थीम, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड शामिल है। बूट स्पेस के मामले में Kiger को बढ़त मिलती है, क्योंकि इसका 405 लीटर का बूट स्पेस Fronx के 308 लीटर से काफी बड़ा है, जिससे यह फैमिली और ट्रैवलिंग जरूरतों के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल साबित होती है।
फीचर्स में भी दोनों SUVs दमदार हैं। Kiger Facelift में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स शामिल किए गए हैं।
इसमें ESP और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं, Maruti Fronx और भी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से Kiger को बढ़त हासिल है, क्योंकि इसे 4-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है।
इंजन और माइलेज में भी दोनों SUVs में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। Renault Kiger में 1.0L नॉर्मल पेट्रोल इंजन (72PS, 96Nm) और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (100PS, 152-160Nm) का विकल्प मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, AMT और CVT गियरबॉक्स दिए गए हैं। Kiger का माइलेज 19.8 से 20.4 किमी/लीटर तक है। दूसरी ओर Maruti Fronx में 1.2L नॉर्मल पेट्रोल (90PS, 113Nm) और 1.0L टर्बो पेट्रोल (100PS, 148Nm) इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
इसमें 5-स्पीड मैनुअल, AMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है। माइलेज के मामले में Fronx आगे निकल जाती है, क्योंकि इसके पेट्रोल वेरिएंट 20.01 से 22.89 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देते हैं।Fronx price in India 2025