BilaspurChhattisgarh

पुलिस हमारी बाप है !.. रील माफियाओं की रील टूटी: हथियार लहराने वालों ने कहा– गुंडागर्दी पाप है.. जनता ने लिया जम कर आनंद

बिलासपुर…सोशल मीडिया पर बंदूकें लहराते, धमकियाँ देते और खुद को इलाके का “डॉन” बताने वाले ‘रील माफिया’ अब सलाखों के पीछे हैं। बिलासपुर पुलिस ने रविवार को इन ‘रील स्टार गुंडों’ की ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक की कि पूरा शहर हैरत में है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन आरोपियों की “बारात” निकाल दी — उसी सड़क पर, जहाँ वे हथियारों के साथ वीडियो बनाकर दहशत फैलाते थे।

यह दृश्य किसी फिल्म से कम नहीं था — पुलिस की गाड़ियों से घिरे अपराधी जब सिर झुकाकर चल रहे थे, तो भीड़ में लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बना रहे थे। बदमाशों ने खुद पुलिस के डर से नारा लगाया – “बिलासपुर में गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।”

लूटू पांडेय गैंग पर गिरी गाज

गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात अपराधी लूटू पांडेय उर्फ रितेश, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनसे एक रिवॉल्वर, एक एयरगन, चाकू, बेसबॉल स्टिक और बुलेट बाइक बरामद की है। सीएसपी निमितेष सिंह के मुताबिक, ये सभी आरोपी लंबे समय से इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ रील बनाकर पोस्ट कर रहे थे और स्थानीय युवाओं को धमका रहे थे।

लूटू पांडेय के खिलाफ सरकंडा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वह फरार चल रहा था और सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा था। उसका साथी शिवम मिश्रा भी “इंस्टा माफिया” बनकर शहर में डर फैलाने की कोशिश कर रहा था।

बनारस से लेकर रतनपुर तक पीछा कर पकड़े गए

इन गुंडों पर चकरभाठा और सरकंडा थाना क्षेत्र में कई शिकायतें दर्ज थीं। पुलिस को इनके मूवमेंट की जानकारी साइबर सेल और एसीसीयू टीम से मिली। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बनारस, मिर्जापुर और इलाहाबाद में ठिकाने बदले, लेकिन पुलिस ने इन्हें बनारस से ट्रैक करते हुए रतनपुर के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

जैसे ही ये बदमाश बिलासपुर लौटे, पुलिस ने तय किया कि अब इन्हें “रील का रियल शो” दिखाया जाएगा। पुलिस ने इन्हें उन्हीं गलियों से गुजारा जहाँ ये कभी कैमरे के सामने हथियार लहराते थे।

पुलिस हमारी बाप है– गुंडागर्दी पाप है

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने इनका जुलूस निकाला, तो सैकड़ों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई। शहर ने शायद पहली बार ऐसे नारे सुने — “बिलासपुर में गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। यह दृश्य जितना विचित्र था, उतना ही प्रतीकात्मक — दहशत फैलाने वाले खुद अपनी हार का एलान कर रहे थे। कुछ बदमाश लंगड़ाते हुए चल रहे थे, और कहते सुनाई दिए — जो गुंडागर्दी करेगा, पुलिस गुफा से भी निकाल लेगी।

अब संपत्ति जब्ती की तैयारी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग लंबे समय से नशे का कारोबार, मारपीट, वसूली और धमकी के रैकेट में शामिल था। अब पुलिस ने इनके खिलाफ संगठित अपराध की धारा जोड़ दी है। साथ ही, इनके परिजनों और सहयोगियों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

एसएसपी की सख्त चेतावनी

एसएसपी रजनेश सिंह ने पूरे शहर में स्पष्ट संदेश दिया है — “जो सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी दिखा रहे हैं, उन्हें सुधार का आखिरी मौका है। अगर नहीं सुधरे तो उनका रील लाइफ जेल लाइफ बन जाएगा।”

उन्होंने कहा कि बिलासपुर में कानून से ऊपर कोई नहीं है। पुलिस अब न केवल अपराध रोकने बल्कि समाज में “डर के प्रतीक” बन चुके रील माफियाओं को खत्म करने की नीति पर काम कर रही है।

Back to top button
close