नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में तीसरी बार रमन अग्रवाल ने की शपथ ग्रहण

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं समस्त पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि बतौर रामानुजगंज के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम अध्यक्षता के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज एवं विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम,रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सोनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
एसडीएम के द्वारा अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नगर के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम देवेंद्र प्रधान के द्वारा तीसरी बार नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाने के उपरांत सभी 15 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष रमन अग्रवाल के शपथ ग्रहण के पश्चात प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी धनंजय पांडे के नेतृत्व में नगर के पुजारियों के समूह द्वारा शंख नाद के साथ स्वस्ति वाचन किया गया।
जहां भारी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य नागरिकों सहित महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला का सम्मान करते हुए सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद शीला जायसवाल को नगर पालिका उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।
कार्यक्रम के अंत में रमन अग्रवाल ने सभी पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला का सम्मान करते हुए आप सभी ने उपाध्यक्ष के रूप में एक महिला का चुनाव किया है इसके लिए आप सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं।
व्ही उन्होंने कहा की नगर की जनता बड़े विश्वास के साथ हम लोगों को नगर के बाग डोर सौंपा है इसके लिए हम सभी मिलजुलकर उनके आवश्यकताओं को पूर्ति करते हुए नगर विकास में अहम भूमिका निभानी होगी।