india

rajasthan weather update : राजस्थान में गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी—जानें कब और कहां बदलेगा मौसम

राजस्थान के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी।मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। इसका असर सबसे पहले बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा

rajasthan weather update : राजस्थान में भीषण गर्मी अपने चरम पर है और तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, वहीं बाड़मेर में तो तापमान 46.4 डिग्री तक जा पहुंचा है, जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है। हालांकि अब राहत की खबर है, क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देने वाला है, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। इसका असर सबसे पहले बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा, जहां दोपहर बाद गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं, शुक्रवार और शनिवार यानी 11 और 12 अप्रैल को यह प्रभाव और तेज होगा।

11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और शेखावाटी क्षेत्र में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। इसके बाद 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यह मौसम बदलाव तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट ला सकता है, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

हालांकि यह राहत ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है। 13 अप्रैल से मौसम फिर से शुष्क होने लगेगा और तापमान में दोबारा बढ़ोतरी देखी जाएगी। 14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का एक और दौर शुरू होगा और तापमान फिर से 45 डिग्री के करीब पहुंच सकता है।

फिलहाल प्रदेश के प्रमुख शहरों में भीषण गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है। जैसलमेर में तापमान 43.6, चित्तौड़गढ़ में 43.1, बीकानेर में 43.4, श्रीगंगानगर में 44.2, जयपुर में 43, फलौदी में 43.8, चूरू में 43.5, कोटा में 43.2 और पिलानी में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Back to top button